क्रिसमस के बाद रॉ के सुपरस्टार्स का लाइव इवेंट लॉन्ग आईलैंड, न्यू यॉर्क में देखने को मिला। ये जगह जैक राइडर का हॉम टाउन है लेकिन वो स्मैकडाउन के स्टार है जिसके कारण उन्होंने शिरकत नहीं की। इस लाइव इवेंट में कई चैंपियनशिप मैत देखने को मिले। जबकि मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। रॉयल रंबल और रैसलमेनिया को देखते हुए अभी सारे लाइव इवेंट्स हो रहे है। अगले साल 2018 में 28 जनवरी को रॉयल रंबल होने वाली है। चलिए नजर डालते है न्यू यॉर्क में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर-
वोकन मैट हार्डी ने ब्रे वायट को हराया। कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ और इलायस के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला। बेली, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स का मैच टीम एबसोल्यूशन के खिलाफ हुआ लेकिन पेज को मैच के दौरान चोट लगी जिसके बाद मुकाबले को रोक दिया गया। टाइटस वर्ल्ड वाइड, गोल्डस्ट, हीथ स्लेटर, रायनो ने द मिजटूराज , द रिवाइवल और कर्ट हॉकिंस को हराया। WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे ने कलिस्टो के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। समोआ जो ने फिन बैलर को हराया। सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने द बार को हराकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को कायनम रखा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने बड़े दुश्मन केन को हराया। शो के मेन इवेंट मैच में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस का सामना जॉन सीना के साथ हुआ। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई।