रोड टू रैसलमेनिया के आगाज को कुछ दिनों का वक्त बचा है।लेकिन उससे पहले कई सारे लाइव इवेंट्स हो रहे हैं। इस बार ब्लू ब्रांड का इवेंट अलबामा के मोबाइल शहर में हुआ । इस इवेंट में स्मैकडाउन के बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। वहीं कुल मिलाकर इस शो में 8 मैच हुए जिसमें से तीन चैंपियनशिप मैच थे। मेन इवेंट को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। नजर डालते है अलाबामा में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर
-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियमशिप मैच में द उसोज ने द न्यू डे, रुसेव-एडन इंग्लिश. शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल की जोड़ी को हराया। - बॉबी रुड ने बैरन कॉर्बिन को हराया। -मोजो रॉउली ने सिनकारा को मात दी -ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को हराया। -बैकी लिंच और नेओमी ने रायट स्क्वाड पर जीत दर्ज की। -शिंस्के नाकामुरा ने पूर्व चैंपियन जिंदर महल को पराजित किया। -शार्लेट ने नटालिया, कार्मेला और टमिना को हराकर विमेंस चैंपियनशिप खिताब को बरकरार रखा। - एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट में केविन ओवंस और सैमी जेन को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया। अब स्टाइल्स अपने खिताब को रॉयल रंबल में हैंडीकैप मैच के दौरान डिफेंड करने वाले है।