WWE लाइव आया एरिजोना से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने एक साथ टीम बनाते हुए द बार को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। एरिजोना में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम: -मैट हार्डी ने एक शानदार मुकाबले में ब्रे वायट को मात दी। वायट ने इस मैच में अपना दबदबा बनाया, लेकिन अंत में जीत हार्डी की हुई। -टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और गोल्डस्ट ने द रिवाइवल, बो डैलस, कर्टिस एक्सल और कर्ट हॉकिंस को 10 मैन टैग टीम मैच में हराया। -क्रूजरवेट डिवीजन में हुए मैच में अकीरा टोजावा ने टोनी नीस को मात दी। -असुका और मिकी जेम्स ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को हराया। मैच के अंत में असुका ने शानदार मूव लगाए और मुकाबले को अपने नाम किया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस को बुरी तरह से मारते हुए हराया। पूरे मैच में इलायस बिल्कुल भी कोई टक्कर नहीं दे पाए, लेकिन क्राउड ने स्ट्रोमैन को काफी स्पोर्ट किया। -एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को एक दमदार मैच में हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। -सैथ रॉ़लिंस और फिन बैलर ने सिजेरो औऱ शेमस को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। डिसक्वालिफाई होने के कारण चैंपियनशिप द बार के पास ही रही। -जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच एक बार फिर शानदार मैच देखने को मिला। हालांकि अंत में रेंस ने सीना को हराया। मैच के बाद सीना ने रेंस से हाथ मिलाया।