WWE लाइव आया रॉकफोर्ड से, जिसमें स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज़ ने आईसी चैंपियनशिप को बैरन कोर्बिन के खिलाफ डिफ़ेंड किया। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने फैटल 4वें मैच में विमेन्स चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया। रॉकफोर्ड में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स देखें : अमेरिकन एल्फा ने उसोस के खिलाफ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया डॉल्फ जिगलर ने अपोलो क्रूज को हराया अपोलो क्रूज ने कर्ट होकिंस को हराया कलिस्टो और मौजो राउली ने एसेंशन को हराया ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराया हीथ स्लेटर और राइनो ने ब्रीजांगो को हराया एलेक्सा ब्लिस ने नतालिया, मिकी जेम्स और टैमिना स्नूका को हराकर स्मैकडाउन विमेन्स टाइटल को रिटेन किया रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को हराया