एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले WWE लाइव आया सस्काटून से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना हुआ द बार से और यह मैच था रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए। एलेक्सा ब्लिस ने भी अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। इसके अलावा फैंस को इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी जबरदस्त मैच देखने को मिला। सस्काटून में हुए लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के परिणाम: फिन बैलर और कार्ल एंडरसन ने लाइव इवेंट के पहले मैच में बो डैलस और कर्टिस एक्सल को हराया। ल्यूक गैलोज इस मैच के दौरान बैलर औऱ एंडरसन के साथ थे। हीथ स्लेटर और राइनो ने सबको चौंकाते हुए द रिवाइल को टैग टीम मैच में हराया। क्रूजरवेट डिवीजन में हुए एक मैच में हिडियो इटामी ने टीजे को हराया। साशा बैंक्स और मिकी जेम्स ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को मात दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आसानी से इलायस को एकतरफा मैच में हराया। यह मैच काफी छोटा था और स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम देकर इस मैच को अपने नाम किया। एलेक्सा ब्लिस ने बेली और नाया जैक्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। मैट हार्डी ने ब्रे वायट को हराया। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने सिजेरो और शेमस को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हराया। हालांकि द बार ने डिसक्वालिफाई होने के कारण अपने टाइटल को रिटेन किया।