WrestleMania 33 में WWE ने 3.7 मिलियन डॉलर की मर्चैंडाइज़ बेची: रिपोर्ट

Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक रैसलमेनिया 33 के दौरान WWE ने 3.7 मिलियन डॉलर की मर्चैंडाइज़ बेची। WWE मर्चैंडाइज़ की बिक्री में पिछले साल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई। सबसे ज्यादा मर्चैंडाइज़ की बिक्री का रिकॉर्ड रैसलमेनिया 32 के दौरान का है। डेव मैल्टज़र ने मुताबिक, रैसलमेनिया 33 के दौरान 3.7 मिलियन डॉलर की मर्चैंडाइज बिकी। इसमें NXT और Axxess के दौरान के आंकड़े सामने नहीं आए हैं, इन दोनों इवेंट्स के आंकड़े आना अभी बाकी हैं। इवेंट के दौरान करीब 60 से 65 हजार लोग आए थे, ऐसे में WWE को हर शख्स से करीब 57 से 62 डॉलर की कमाई हुई। मैल्टजर के मुताबिक, ये किसी भी इवेंट में उनके द्वारा सुना गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। WWE रैसलमेनिया के बाद भी फैंस की दिलचस्पी बनाए रखना चाहती है। NXT में भी नए स्टार्स आएंगे और हाल ही में सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ और स्मैकडाउन की हालत बदल गई है। WWE नेटवर्क को सब्सक्राइव करने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और WWE को उम्मीद होगी कि ये आंकड़ा समरस्लैम सीज़न तक 2 मिलियन तक चला जाए। कंपनी अगले साल होने वाले रैसलमेनिया 34 में इस कामयाबी को दोहराने की पूरी कोशिश करेगी। रैसलमेनिया की स्टोरी की वजह से WWE को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। हार्डकोर रैसलिंग फैंस ने पिछली बार के रैसलमेनिया की तरह ही इस बार के रैसलमेनिया को लेकर नेगेटिव प्रतिक्रिया दी। हालांकि रैसलमेनिया 33 के अंत ने पूरी दुनिया के फैंस को मायूस कर दिया। WWE काफी लंबे समय से फैंस की मांगों को नजरअंदाज करती है। इन सबके बावजूद भी कंपनी ने काफी कमाई की है, ऐसे में विंस मैकमैहन वही करते रहेंगे जो उन्हें अच्छा लगेगा।