WWE ने Money in the Bank पे-पर-व्यू में भारत को लेकर गलत जानकारी दी

WWE अपने किसी शो में कोई गलती ना करे, ऐसा हो ही नहीं सकता फिर चाहे हर हफ्ते होने वाले रॉ, स्मैकडाउन हो या फिर कोई भी बड़ा पीपीवी। गलती के बगैर WWE का कोई शो पूरा नहीं होता और मनी इन द बैंक पीपीवी को लेकर भी ऐसा ही हुआ। अकसर देखा जाता है कि WWE में कई बार स्टार्स, रैफरी और अनाउंसर गलती करते रहे हैं, कभी एंट्रैंस म्यूजिक या फिर कभी ग्राफिक्स गलत चल जाते हैं। लेकिन इस बार WWE ने मनी इन द बैंक में भारत को लेकर गलत जानकारी दी गई। ये सब WWE चैंपियनशिप मैच से पहले चले जिंदर महल के वीडियो पैकेज में हुआ। दरअसल जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच से पहले जिंदर को लेकर एक वीडियो पैकेज चल रहा था। वीडियो पैकेज के वॉइसओवर में बताया जा रहा था, "भारत...एक करोड़ से ज्यादा लोगों का धनवान और महान देश और इन सब लोगों में से एक शक्तिमान योद्धा नामवर हो गया।" इस पैकेज में बताया कि भारत की आबादी 1 करोड़ से ज्यादा है लेकिन शायद WWE के प्रोड्यूसरों को इस बात की जानकारी नहीं कि भारत की जनसंख्या 1 करोड़ से ज्यादा नहीं बल्कि 125 करोड़ से ज्यादा है। यहां पर WWE अगर "भारत...1 अरब से ज्यादा लोगों का देश" कहती तो शायद सही भी होता, लेकिन 1 करोड और 125 करोड़ में बहुत ही ज्यादा अंतर है। WWE भारत में अपनी मार्केट को बढ़ाना चाहता है, इसी वजह से उन्होंने जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाया है। ऐसे में WWE को भारत को लेकर कही जाने वाली बातों पर खासा ध्यान देने की जरूरत है। इस तरह की गलतियों नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को मात दी और अपना खिताब कामयाबी के साथ डिफेंड किया। जिंदर महल की जीत में द सिंह ब्रदर्स को काफी योगदान था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications