WWE: WWE Crown Jewel 2022 के इंट्रो में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) भी शामिल थीं, इसलिए कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों सुपरस्टार्स जल्द वापसी कर सकती हैं। इसी साल मई में दोनों सुपररस्टार्स के सस्पेंड होने के बाद कंपनी ने इंट्रो में बदलाव कर दिया था, लेकिन अब पुराने इंट्रो की वापसी करवाई गई है।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappSasha Banks and Naomi are back in the WWE "Then. Now. Forever" intro. They weren't in it as of earlier this week.5137405Sasha Banks and Naomi are back in the WWE "Then. Now. Forever" intro. They weren't in it as of earlier this week.अब Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने इस तरह साशा और नेओमी की वापसी के संकेत नहीं दिए हैं, बल्कि गलती से पुराना इंट्रो सॉन्ग चल गया था। आपको याद दिला दें कि साशा और नेओमी क्रिएटिव टीम के साथ बहस होने के कारण शो छोड़कर चली गई थीं, जिसके लिए ना केवल उनसे विमेंस टैग टीम टाइटल्स ले लिए गए बल्कि उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था।साशा बैंक्स ने अपनी WWE में वापसी के संकेत दिएसाशा बैंक्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो एक खास तारीख के बारे में बात करती नजर आईं। पूर्व विमेंस चैंपियन ने ये भी कहा कि इस लम्हे के लिए उन्होंने 6 महीनों का लंबा इंतज़ार किया है, जिसे उनकी वापसी से जोड़ा जा रहा है।बैंक्स को करीब 6 महीने पहले सस्पेंड कर दिया गया था, इसलिए उम्मीद की जाने लगी है कि उन्हें संभव ही नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है। उन्होंने कहा:"समय बीतने के साथ चीज़ों में काफी सुधार हुआ है, कई अच्छे अवसर भी मेरे सामने आए हैं और ये सफर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, मुझे उस तारीख का इंतज़ार रहेगा, जिसका मैं बहुत लंबे समय से इंतज़ार कर रही हूं। 6 महीनों के इंतज़ार के बाद मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि नवंबर महीने में मेरे सपने पूरे होने वाले हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि इस सफर में मुझे आपका साथ मिलेगा और मैं जानती हूं कि आप में से बहुत लोग लंबे समय से मुझे सपोर्ट करते रहे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि जल्द ही कुछ धमाकेदार होने वाला है।"Fightful Wrestling@FightfulSasha Banks says a date is coming that she's been waiting for the last 6 months.From her IG1840195Sasha Banks says a date is coming that she's been waiting for the last 6 months.From her IG https://t.co/1HZU5Sdh55WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।