WWE ने Raw के हालिया एपिसोड में किए थे कई बड़े बदलाव, Brock Lesnar के दुश्मन के सैगमेंट को भी किया गया था मूव

wwe made changes raw
WWE ने Raw में किए थे कई बड़े बदलाव

WWE: WWE Raw के हालिया एपिसोड में समरस्लैम (SummerSlam 2023) की स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया। ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) को हराकर बैकी लिंच (Becky Lynch) ने ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के खिलाफ रीमैच प्राप्त किया, वहीं लोगन पॉल (Logan Paul) ने रिकोशे (Ricochet) की चुनौती को स्वीकार किया। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए थे।

Fightful Select की रिपोर्ट में कहा गया है कि Raw में कुछ बदलाव किए गए थे। कोडी रोड्स ने जो प्रोमो कट किया, उसे पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो vs सैमी ज़ेन NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच खत्म होने के बाद के लिए बुक किया गया था।

वहीं केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का बैकस्टेज सैगमेंट पहले द ब्लडलाइन के वीडियो पैकेज के पास बुक किया गया था। ये भी खुलासा हुआ कि बैकी लिंच के सैगमेंट में भी बदलाव किया गया था। आपको याद दिला दें कि रेड ब्रांड में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और गुंथर का SummerSlam के लिए मैच ऑफिशियल किया गया, वहीं द स्कॉटिश वॉरियर ने लुडविग काइज़र पर जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी। वहीं मेन इवेंट में हुए सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में द जजमेंट डे ने मिलकर रॉलिंस का बुरा हाल कर दिया था।

पूर्व WWE राइटर Vince Russo इस हफ्ते Raw से खुश नहीं हैं

Legion of Raw पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने रेड ब्रांड के शो की आलोचना की और इसकी तुलना एटीट्यूड एरा से की। शो पर तंज कसते हुए रूसो ने कहा:

"ये मेरी नज़र में एंटरटेनमेंट के हिसाब से सबसे बेकार शो रहा। मैं माफी चाहूंगा, लेकिन मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि मुझे हर दूसरे हफ्ते शोज़ में एटीट्यूड एरा की झलक दिखाई देती है। मैं इवेंट को शुरू से लेकर अंत तक देखकर कई बिंदुओं पर विचार करता हूं। इस शो के अंत में मैंने खुद से कहा, 'क्या यहां कोई मज़ाक चल रहा है?' मुझे लगातार इसी तरह के शोज़ देखने को मिल रहे हैं। एटीट्यूड एरा की तुलना में Raw का स्तर बहुत खराब रहा।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now