5 भद्दे काम जो बूगीमैन ने WWE में रहकर किए
WWE में कुछ अजीबोगरीब काम करने वाले रैसलर्स की कोई कमी नहीं है। एक तरफ जहां जेक द स्नेक रॉबर्ट्स अपने साथ एक सांप लेकर आते थे तो वहीं बूगीमैन असली कीड़े खाते थे।
जी हां, आपने सही पढ़ा, बूगीमैन असली कीड़े खाते थे। अगर आपको ये लग रहा है कि ये ही उनका सबसे अजीबोगरीब काम था तो आपको बताते चलें कि ऐसा नहीं है। वो अबतक अपने मैच में नहीं हारे हैं। उनके कई काम अजीबोगरीब रहे हैं और यहां हम उनके ऐसे ही 5 कामों के बारे में बताने वाले हैं।
5. मुंह में कीड़े होने के बावजूद शार्मेल को किस कर
एक समय पर जब कोई अपने पति को किसी रैसलर से लड़ते हुए देखें तो वो उनकी मदद करना चाहेंगी। कुछ ऐसा ही प्रयास रैसलमेनिया 22 में अप्रैल 2, 2006 को शार्मेल ने करना चाहा, जब उन्होंने बूगीमैन की लकड़ी से उन पर वार करना चाहा। उसी समय बूगीमैन पलट गए और उन्होंने शार्मेल को किस कर लिया। बूगीमैन के मुंह में काफी सारी केंचुए थे।
इसके बाद शार्मेल वहां से घबराई हुई बाहर चली गईं।