Roman Reigns जैसे बड़े स्टार्स को WWE में कितना मिलता है पैसा? मेन रोस्टर में मिलने वाली सैलरी का खुलासा

Ujjaval
स्टार्स की सैलरी का खुलासा (Photo: WWE.com)
स्टार्स की सैलरी का खुलासा (Photo: WWE.com)

WWE Superstars Salary Revealed: WWE मौजूदा समय में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। कई सारे बड़े-बड़े स्टार्स यहां काम करते हैं। फैंस के मन में अमूमन सवाल होता है कि इन रेसलर्स की कमाई कितनी होती है। अब एक हालिया रिपोर्ट में औसतन कमाई को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है और एक चौंकाने वाला फैक्ट भी पता चला।

Ad

पिछले कुछ समय में WWE ने जबरदस्त काम किया है और वो बेहद सफल रहे हैं। कंपनी द्वारा बड़ी-बड़ी डील साइन की जा रही है। इसके साथ ही इतने सालों में पहली बार मर्चेंडाइज सेल्स के मामले में भी WWE बहुत ज्यादा आगे है। इससे पता चलता है कि सुपरस्टार्स को भी बहुत ज्यादा फायदा होता होगा।

Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में मेन रोस्टर सुपरस्टार्स की सालाना कमाई को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि मेन रोस्टर पर मौजूद रेसलर्स की साल में कम से कम कमाई 2 लाख से लेकर 3 लाख डॉलर्स के बीच है। भारतीय रुपयों के हिसाब से बताएं, तो यह 1 करोड़ 73 लाख से लेकर 2 करोड़ 60 लाख रूपये के बीच है। यह जानकर जरूर फैंस को झटका लगा होगा।

रिपोर्ट में एक और बड़ी बात सामने आई है। यह बताया जा रहा है कि कई सारे सुपरस्टार्स WWE में इस समय साल के मिलियन डॉलर्स में भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE में काम करने वाले रेसलर्स को पैसों के मामले में किस तरह से तगड़ा फायदा देखने को मिलता है। हालांकि, रिपोर्ट में नामों का किसी तरह से खुलासा देखने को नहीं मिला है लेकिन रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स जरूर लिस्ट में रहेंगे।

Ad

WWE के साप्ताहिक शोज़ और प्रीमियम लाइव इवेंट सोल्डआउट हो रहे हैं

पिछले साल से WWE के लिए अच्छा समय शुरू हो गया। Raw और SmackDown के साप्ताहिक शोज़ लगातार सोल्डआउट हो रहे हैं, जबकि पहले ऐसा कम होता था। अब जाकर चीजें बदलने लग गई हैं। इसके साथ ही WWE ने यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर प्रीमियम लाइव इवेंट बुक करने शुरू कर दिए हैं। इससे भी बहुत हद तक कंपनी को तगड़ा फायदा देखने को मिल रहा है। हर एक इवेंट के बाद कमाई के मामले में कुछ न कुछ रिकॉर्ड सामने आते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications