WWE: WWE ने हाल ही में रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए द मिज़ (The Miz) और डेक्स्टर लूमिस (Dexter Lumis) के सैगमेंट को लेकर बड़ी गलती कर दी। बता दें, Raw में हुए इस सैगमेंट की वीडियो WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी और इस दौरान एक बड़ी गलती हो गई थी। WWE ने इस वीडियो को अपलोड करते वक्त हैडिंग में 2022 की जगह 2002 लिख दिया था।फैंस ने तुरंत ही इस गलती को नोटिस कर लिया था और उन्होंने ट्विटर पर इस चीज़ को लेकर मजेदार रिएक्शन दिए हैं।Fiending For Followers ‼️@Fiend4FolIowsDamn felt like this segment happened yesterday, time flies.5169271Damn felt like this segment happened yesterday, time flies. https://t.co/lWTjeWited(ऐसा लगता है कि जैसे यह सैगमेंट कल ही हुआ हो। समय काफी जल्दी बीतता है।)Everest@EverestTJ51@Fiend4FolIows One of the best segments of the ruthless aggression era4@Fiend4FolIows One of the best segments of the ruthless aggression era(यह रूथलेस अग्रेशन एरा के सबसे बेहतरीन सैगमेंट्स में से एक था।)Philip@keepitcool324@Fiend4FolIows He time traveled and came back lol@Fiend4FolIows He time traveled and came back lol(उन्होंने टाइम ट्रेवल किया और वापस आ गए।)(1-2) Sad Boy Hours 🥲@TitansForever@Fiend4FolIows They’ve been feuding for 20 years and y’all say WWE doesn’t do long term storytelling104@Fiend4FolIows They’ve been feuding for 20 years and y’all say WWE doesn’t do long term storytelling(वो लोग 20 सालों से फिउड कर रहे हैं और आप कहते हैं कि WWE लॉन्ग टर्म स्टोरीटेलिंग नहीं करती है।)बता दें, डेक्स्टर लूमिस की अगस्त के महीने में WWE में वापसी हुई थी और इसके बाद से ही उन्होंने द मिज़ को परेशान कर रखा है।पूर्व WWE दिग्गज को द मिज़ और डेक्स्टर लूमिस की स्टोरीलाइन पसंद नहीं आ रही है View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE राइटर विंस रुसो को द मिज़ और डेक्स्टर लूमिस की स्टोरीलाइन कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। Sportskeeda के Legion of Raw पर बात करते हुए विंस रुसो ने कहा-"द मिज़ को यह बात कहते हुए कई हफ्ते बीत गए कि वो डेक्स्टर लूमिस के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं और मैंने कहा कि द मिज़ इस बारे में इसलिए बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें स्टोरी के बारे में पता नहीं है। उन्हें नहीं पता है कि क्या कहना है? उन्हें कोई आईडिया नहीं था कि जब मिज को डेक्स्टर लूमिस ले जा रहे थे तो वो उनके साथ क्या कर रहे थे, इसलिए अब मिज़ इस बारे में प्रश्न पूछे जाना नहीं चाहते हैं क्योंकि उनके पास इसका जवाब नहीं है।"यह देखना रोचक होगा कि Extreme Rules में द मिज़ vs डेक्स्टर लूमिस का मैच बुक किया जाता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।