WWE ने Superstar Spectacle में भारतीय स्टार्स के मुकाबले में किया बड़ा बदलाव, Indus Sher से छिन गया बड़ा मौका

WWE सुपरस्टार्स सांगा, जिंदर महल और वीर महान
WWE सुपरस्टार्स सांगा, जिंदर महल और वीर महान

Indus Sher: WWE ने सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) & सांगा (Sanga) के मैच में बदलाव करते हुए उनसे बड़ा मौका छीन लिया है। बता दें, WWE 8 सितंबर को भारत के हैदराबाद शहर में Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के जरिए जॉन सीना (John Cena) भी भारत में पहला मैच लड़ने जा रहे हैं।

बता दें, इंडस शेर को Superstar Spectacle इवेंट में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था। हालांकि, सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस Payback 2023 में जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के हाथों अपने टाइटल्स हार गए थे। इस वजह से इंडस शेर का अब नॉन-टाइटल मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन से सामना होगा।

देखा जाए तो Superstar Spectacle में यह भारतीय सुपरस्टार्स का एकमात्र टाइटल मैच था और अधिकतर भारतीय फैंस को इंडस शेर (वीर महान & सांगा) का चैंपियनशिप मुकाबले से बाहर होना शायद ही पसंद आया होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि नॉन-टाइटल मैच होने की वजह से इंडस शेर vs सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस मुकाबले को लेकर रोमांच में जरूर कमी आई है।

भारत में होने जा रहे WWE Superstar Spectacle 2023 के लिए अभी तक केवल 3 मुकाबलों का ऐलान हुआ है

जैसा कि हमने बताया कि वीर महान & सांगा Superstar Spectacle 2023 में टैग टीम मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का सामना करने वाले हैं। वहीं, जॉन सीना भी इस इवेंट में टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। बता दें, जॉन सीना Superstar Spectacle में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइज़र & जियोवानी विंची का सामना करेंगे।

इसके अलावा रिया रिप्ली इस इवेंट में नटालिया के खिलाफ मैच में अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करती हुई दिखाई देंगी। बैकी लिंच, गुंथर, ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को भी Superstar Spectacle के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। हालांकि, इवेंट काफी नजदीक आ जाने के बावजूद अभी तक इन सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान नहीं किया गया है।

WWE के हर प्रकार के एक्शन को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और तमिल-तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर आप प्रसारण देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications