WWE के विमेंस डिवीजन ने इतिहास रच दिया है। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब लगातार कोई तीन में को महिला रैसलरों ने हैडलाइन किया।
ये पहला मौका होगा जब WWE के 3 अलग-अलग शो के मेन इवेंट में महिला रैसलरों के बीच मैच हुआ। ये चीज़ के बारे में कम ही लोगों ने बात की है। इससे पहले महिला रैसलरों ने अलग-अलग मौकों पर रॉ, स्मैकडाउन और NXT के मेन इवेंट में हिस्सा लिया है, लेकिन पहली बार होगा, जब तीनों शो के लगातार मेन इवेंट महिलाओं ने किए।
इस हफ्ते के WWE रॉ के मेन इवेंट में विमेंस गॉन्टलेट मैच देखने को मिला। इस मैच की विजेता रैसलर के पास सीधे सीधे विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनने का मौका था। मैच की शुरुआत नाया जैक्स ने की और वो मैच में आखिर तक रुकी रहीं। मैच को साशा बैंक्स ने जीतने में कामयाबी पाई और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में उनका सामना विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के साथ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा।
स्मैकडाउन लाइव पर WWE इतिहास का दूसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच हुआ जबकि ये आज के शो का दूसरा विमेंस मैच था। लैडर मैच में कार्मेला ने बाकी 4 रैसलरों को पछाड़ते हुए ब्रीफकेस पर कब्जा जमाया और मिस मनी इन द बैंक बनीं।
तीसरा मेन इवेंट मैच कल यानि गुरुवार को NXT में होगा, जब NXT विमेंस चैंपियनशि असुका का सामना निकी क्रॉस के साथ लास्ट वुमेन स्टैंडिंग मैच में होगा। पहला मौका है, जब WWE इतिहास में लास्ट वुमेन स्टैंडिंग मैच आयोजित किया जा रहा है।
विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले समय के पीपीवी में हमें महिला रैसलर मेन इवेंट का हिस्सा और कई गिमिक मैच का हिस्सा बनती नजर आ सकती हैं। महिला रैसलरों को पुरुष रैसलरों की तरह कभी भी सम्मान की नजर नहीं देखा गया, लेकिन अब धीरे- धीरे समय बदल रहा है और महिला रैसलर को भी सम्मानित काम दिया जा रहा है।
Published 28 Jun 2017, 16:11 IST