WWE: WWE में इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है और रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आएंगे। अब दिग्गज रेसलर अलुंड्रा ब्लेज़ (Alundra Blayze) का मानना है कि कंपनी एक अन्य टैलेंटेड रेसलर के बजाय रोड्स को अधिक तवज्जो देकर गलती कर रही है।ब्लेज़ ने ट्विटर पर सैमी ज़ेन के सपोर्ट में आते हुए लिखा:"मैं नहीं जानती कि बाकी लोग क्या सोचते हैं, लेकिन मेरी नज़र में अगला बड़ा सुपरस्टार सैमी ज़ेन को होना चाहिए। अगर उन्हें बड़ा स्टार बनाने से रोका गया तो ये बहुत बड़ी गलती होगी। मैं जानती हूं कि इस समय Cody Rhodes को मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ज़ेन को लेकर जल्द बड़ा कदम उठाना होगा क्योंकि ये समय वापस नहीं आएगा।"Madusa/AlundraBlayze@Madusa_rocksI don’t know about you guys but I think @SamiZayn is the next big thing! If they stifle him from growing I think it’ll be a big mistake. I know they’re trying to protect Cody Rhodes but they need to let it go organically. there’s no coming back🤷‍♀️607I don’t know about you guys but I think @SamiZayn is the next big thing! If they stifle him from growing I think it’ll be a big mistake. I know they’re trying to protect Cody Rhodes but they need to let it go organically. there’s no coming back🤷‍♀️बलेज़ ने 1990 के दशक में खूब फेम हासिल किया था और वो बहुचर्चित ट्रैश कैन घटना का भी हिस्सा रहीं, जब वो अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट को WCW में लेकर गई थीं। काफी लोग मानते हैं कि विंस मैकमैहन 1997 में ब्रेट हार्ट के कंपनी छोड़ने को लेकर इसी घटना के कारण बहुत गुस्से में थे।क्या WWE Roman Reigns के खिलाफ Cody Rhodes को चैंपियन बनने के लिए बुक करेगी?WWE on BT Sport@btsportwwe"I have to finish the story... I beat you at WrestleMania!" - @CodyRhodes sends a message to Roman Reigns #WWERAW #WrestleMania21840"I have to finish the story... I beat you at WrestleMania!" - @CodyRhodes sends a message to Roman Reigns 🇺🇸 💀#WWERAW #WrestleMania https://t.co/uB51GiYkPRरोमन रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन 900 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और बहुत जल्द अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के रूप में भी एक साल पूरा करने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो इस साल Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए उससे पहले ही Cody Rhodes उन्हें हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं।रोमन रेंस ने अपने टाइटल रन के दौरान कई दिग्गजों को मात देकर अपनी बेल्ट्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। उन्होंने ट्राइबल चीफ के रूप में एक लिगेसी कायम की है, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि द अमेरिकन नाइटमेयर उन्हें हराकर अपने पिता का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।