"वो तैयार नहीं..."- Roman Reigns की गैरमौजूदगी में Bloodline को लेकर WWE कर रही है बहुत बड़ी गलती, दिग्गज ने किया अहम खुलासा 

WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ को रेसलिंग दिग्गज ने लताड़ा
WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ को रेसलिंग दिग्गज ने लताड़ा

Solo Sikoa: रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन (Matt Morgan) ने अपने पॉडकास्ट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के प्रोमो स्किल्स को काफी बुरा बताया। उन्होंने बताया है कि WWE ने सोलो सिकोआ और द ब्लडलाइन को लेकर क्या गलती की है। मैट को लगता है कि सोलो अपने किरदार में फिट नहीं लग रहे हैं।

Ad

Gigantic Pop पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि कैसे रोमन रेंस किसी भी तरह से सही लगते थे लेकिन सोलो के साथ वह बात नहीं है। उन्होंने इसके साथ ही सोलो को कुछ हद तक राहत भी दी और माना कि इसमें उनकी कोई खास गलती नहीं है। मैट ने सोलो को लेकर बात करते हुए कहा,

"मैं अगर सच कहूं तो सोलो सिकोआ जिस जगह पर हैं उसको पाने के लिए कोई किसी भी हद तक जा सकता है। इसमें मैं भी शामिल हूं अगर मैं रेसलिंग कर रहा होता। इसके साथ ही आप उस जगह पर नहीं होना चाहेंगे जिसके लिए आप तैयार नहीं हैं। मैं सम्मान के साथ कहता हूं कि वह उस ग्रुप के लीडर के लिए तैयार नहीं हैं। यह उनके खिलाफ नहीं है लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। वह इसके लायक नहीं हैं। वह किसी से मुकाबला कर सकते हैं लेकिन अगर बात करें प्रोमो की और एक लीडर के तौर पर विश्वास करने लायक लगने की तो वह उसके जैसे नहीं लगते हैं।"

मैट ने आगे कहा

"यहां तक कि जो सूट उन्होंने पहना था वह ऐसा लग रहा था जैसे क्रिएटिव उस दिन उनके पास गया और कहा कि ठीक है आप अब लीडर हैं और आपको यह सूट पहनना है तो यह लीजिए। रोमन रेंस अपने वर्कआउट गियर में आते थे, मतलब अपनी स्वेटपेंट्स और ब्लडलाइन टीशर्ट में, और वह तब भी मेगास्टार लगते थे चाहे उन्होंने जो भी पहना हो। यहां आपने उन्हें सबकुछ पहना रखा है, और आप चाहते हैं कि सोलो लोगों को बेवकूफ बनाएं कि वह लीडर हैं लेकिन यह इस तरह से काम नहीं करता है।"
youtube-cover
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी को लगता है कि सोलो सिकोआ के नेतृत्व में द ब्लडलाइन 2.0 अच्छी लग रही है

WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने हाल में अपने पॉडकास्ट Off The Top में बताया कि टोंगा बंधुओं के साथ आने और सोलो सिकोआ के लीडर के तौर पर ब्लडलाइन अच्छा लग रहा है और उसमें कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा

"वह अच्छे लग रहे थे। आप समझ रहे हैं ना, मेरा मतलब है कि सोलो सिकोआ बीच में हैं और यह दोनों उनके दोनों तरफ और साथ में पॉल हेमन। यह एकदम सही है और द ब्लडलाइन में कोई कमी नहीं है। ऐसे कुछ लोग हैं जो इसको ब्लडलाइन 2.0 कह रहे हैं। यह बेहद अच्छा नाम है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications