जी हां, सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास में पहली बार कोई प्रेंग्नेंट औरत चैंपियन बनी हैं। वैसे तो WWE में कुछ भी हो सकता है लेकिन ऐसा होगा ये नहीं सोचा था। मारिया कनेलिस प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपने पति को पिन करके 24/7 टाइटल का खिताब जीत लिया है। ये भी पढ़ें:WWE डेब्यू के 14 साल, 6 महीने और 19 दिन बाद चैंपियन बनीं सुपरस्टारदरअसल, माइक कनेलिस ने ट्रुथ को हराकार इस हफ्ते की रॉ में 24/7 का खिताब अपने नाम किया, तभी बैकस्टेज उनकी पत्नी मारिया आईं और कहा कि वो अपने बच्चे को चैंपियन बनाना चाहती हैं, जिसको सुनकर माइक जमीन पर लेट गए और मारिया ने सिर्फ पैर रखकर उन्हें पिन किया। इसी के साथ WWE को पहली प्रेग्नेंट चैंपियन मिल गई। FIRST. EVER. PREGNANT. CHAMPION.@MariaLKanellis just made @RealMikeBennett lay down for the count to become NEW #247Champion! #RAW pic.twitter.com/Ozc6vd6gf2— WWE (@WWE) July 30, 2019हालांकि टाइटल पर कब्जा करने के बाद मारिया ने सुपरस्टार्स को चुनौती भी दी लेकिन किसी ने उनसे कुछ नहीं कहा। मारिया बैक्स्टेज सभी सुपरस्टार्स का मजाक बना रही थी ऐसे में अगले हफ्ते की रॉ में शायद कोई विमेंस सुपरस्टार मारिया को टाइटल के लिए पिन कर दें।आपको बता दें कि कुछ समय पहले सैथ रॉलिंस-बैकी लिंच का सामना माइक और मारिया के खिलाफ था। उस दौरान बैकी , मारिया पर अटैक कर रही थी तभी उन्होंने अपनी प्रेग्रेंट होने की खबर दी। जिसके बाद सभी चौंक गए थे। हालांकि कुछ एपिसोड में ये भी देखा गया है कि कैस मारिया अपने पति को रिंग में लड़ने से मना भी करती आई हैं। खैर, जैसा की अमुमान लगाया जा रहा था कि पॉल हेमन के कार्य संभालने के बाद कुछ नया होगा , उसकी पहली झलका फैंस ने देख ली है, अब देखना होगा कि प्रेग्नेंट मारिया कब तक अपने टाइटल को संभालती हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं