WWE अब स्मैकडाउन लाइव में नया एंगल लाने का प्लान कर रहा है जिसमें जेम्स एल्सवर्थ और कार्मिला के बीच रोमांस दिखाया जाएगा , जिसकी झलक पिछले हफ्ते के एपिसोड में देखने को मिली। जब जेम्स को एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में लगी चोट के बाद डॉक्टर्स के पास ले जाया जा रहा था तब। ringsidenews.com, के मुताबिक ये एक रोमांटिक स्टोरीलाइन है एल्सवर्थ और कार्मिला के बीच। बैकस्टेज सैगमैंट में जेम्स एल्सवर्थ पट्टियों से लपटे हुए ट्रेनिंग रुम से बाहर निकलते दिखाई दिए थे, और जब उनसे पूछा गया कि उनकी मैच के बारे राय क्या है तो एल्सवर्थ दर्द के कारण जवाब नहीं दे पा रहे थे। उस इंटरव्यू के दौरान कार्मिला ने उन्हें सवाल-जवाब से बचाया था। जिसको देखकर लगा कि कार्मिला के मन में सही माइनों में जेम्स एल्सवर्थ के लिए हमदर्दी है।
स्मैकडाउन लाइव में जेम्स एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स के बीच एक किक ऑफ मैच हुआ, इससे पहले जेम्स सभी को अपनी कामयाबी की कहानी बयां कर रहे थे। वहीं एल्सवर्थ को आखिरकार एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच मिल गया , लेकिन स्टाइल्स ने एक तरफा रिंग में मुकाबले को जीत लिया। हालांकि मैच के खत्म होने के बाद WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने जेम्स एल्सवर्थ पर बार-बार मारने लगे। इतना ही नहीं जेम्स एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स आनाउंस टेबल पर भी मारने लगे। द फिनोमिनल एजे स्टाइल्स ने जेम्स को बैरीगेट पर सुपलेक्स दिया जिससे उनकी हालत और भी खराब हो गई। एल्सवर्थ को स्ट्रेचर के जरिए वहां से ले जाया गया।
दूसरी ओर कार्मिला ने निकी बेला को सर्वाइवर सीरीज में हुए इंटर ब्रांड 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच से पहले उनपर हुए हमाले पर अपनी सफाई दी, उन्होंने बताया कि उन पर नटालिया ने हमाला किया था और उनकी जगह ली थी।