Roman Reigns: WWE Clash at the Castle में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की मदद से अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था। वहीं अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कंपनी ने रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का चुनाव कर लिया है।कुछ लोगों का मानना है कि इस हफ्ते Raw में वापसी करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन, रेंस के अगले चैलेंजर हो सकते हैं, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि केविन ओवेंस उन्हें चुनौती दे सकते हैं। Raw Talk के लेटेस्ट एपिसोड पर ओवेंस ने एक बार फिर WWE चैंपियन बनने की इच्छा जताई। ओवेंस ने इंटरव्यूअर से सवाल पूछा और रोमन रेंस पर तंज कसते हुए कहा:"मैंने कुछ हफ्तों पहले कहा था: मैं दोबारा WWE में चैंपियन बनना चाहता हूं। ऐसे कई टाइटल्स हैं, जिन्हें मैं जीतना चाहता हूं, लेकिन मुझे टोक दीजिएगा अगर मैं गलत कह रहा हूं। मैं Raw में काम करता हूं और वो SmackDown में, आप इस हफ्ते भी SmackDown पर ही नजर आएंगे। अगर आपको रोमन रेंस नजर आएं, तो क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? उनसे कहना कि मुझे उनसे हिसाब बराबर करना है। ऐसा करने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार रहूंगा।"WWE@WWE"Can you remind @WWERomanReigns that he owes me?" @FightOwensFight sets the record straight on #RAWTalk on @peacockTV!@HeymanHustle#WWERaw2621363"Can you remind @WWERomanReigns that he owes me?" @FightOwensFight sets the record straight on #RAWTalk on @peacockTV!@HeymanHustle#WWERaw https://t.co/Uu1sxMkNJ5क्या WWE SmackDown में केविन ओवेंस का जवाब देंगे रोमन रेंसऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे केविन ओवेंस इस हफ्ते SmackDown में नहीं आएंगे, लेकिन द ब्लडलाइन जरूर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आएगा। अब सवाल है कि रोमन रेंस किस तरह ओवेंस का जवाब देंगे और क्या वो इस हफ्ते द मॉन्स्टर अमंग मैन के समक्ष आएंगे।WWE@WWETHIS FRIDAY on #SmackDownAcknowledge @WWERomanReigns, @WWEUsos, @HeymanHustle AND @WWESoloSikoa!PLUS: Braun Strowman returns to the blue brand!2820456THIS FRIDAY on #SmackDownAcknowledge @WWERomanReigns, @WWEUsos, @HeymanHustle AND @WWESoloSikoa!PLUS: Braun Strowman returns to the blue brand! https://t.co/CXrj7mdxdMअभी ऐसे कई सवाल हैं, जिनका फैंस जवाब जानना चाहते हैं, जोउन्हें केवल इस हफ्ते SmackDown को देखने के बाद ही मिल सकते हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि आखिर WWE कौन से सुपरस्टार को बड़ा पुश देकर रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।