पिछले हफ्ते रॉ में समोआ जो ने सैथ रॉलिंस की जमकर धुुनाई की। जिस कारण रॉलिंस के घुटने में चोट लग गई, और वो कई महीनों तक रिंग से बाहर रह सकते है।
Cageside Seats के अनुसार, WWE सैथ रॉलिंस की इंजरी सही होने तक उन्हें टेलीविजन पर लाता रहेगा।
अगर आपने WWE 24 स्पेशल देखा होगा तो, रॉलिंस सही होने के लिए काफी कुछ कर रहे है। रॉलिंस चाहते हो कि उन्हें कुछ ना हो,और वो नहीं चाहते है कि इस बार उन्हें रैसलमेनिया मिस ना करना पड़े। अगर ऐसा होता है तो लगातार दूसरे साल रैसलमेनिया मिस कर देंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, WWE ने रॉलिंस के WWE पर रहने के बारे में रिसर्च किया, उसके बाद ये निष्कर्ष निकाला गया की, WWE सैथ रॉलिंस की स्टोरी को आगे बढ़ाते रहेंंगे। कल होने वाली रॉ में बहुत सारी चीजों पर्दा उठ जाएगा।
WWE यूनिवर्स को सैथ रॉलिंस की चोट के बारे में मनडे नाइट रॉ में बताना बहुत बड़ी डील है। ये सब लोग उनकी कंडीशन पर सिर्फ अंदाजा ही लगा रहे है। लेकिन वो चाहते है कि उन्हें बीच-बीच में टीवी में लाते रहना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर WWE के पास कई और मुद्दे खड़े हो जाएंगे।
सैथ रॉलिंस लंबे समय से ट्रिपल एच को बुला रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रख कर सैथ को बुलाया, जैसे ही सैथ बैकस्टेज से रिंग की तरह बढ़े तभी समाओ ने उन पर हमाला कर दिया। जिसके कारण वो चोटिल हुए, कयास लगाया जा रहा है कि सैथ लगातार दूसरी बार रैसलमेनिया से बाहर हो सकते है। ट्रिपल एच को बुलाने के लिए सैथ रॉलिंस ने NXT टेकओवर में भी गए थे।