WWE: WWE में द डैमेज कंट्रोल (The Damage Control) काफी समय से अपने विरोधी रेसलर्स के लिए मुश्किलें पैदा करता आ रहा था, लेकिन डकोटा काई (Dakota Kai) के चोटिल होने के बाद स्थिति बदली है। बेली (Bayley) और इयो स्काई (Iyo Sky) के बीच लगातार अनबन होती देखी गई है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि स्काई को बहुत जल्द बेबीफेस टर्न दिया जा सकता है।Sports Illustrated की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी में इयो स्काई को बेबीफेस टर्न देने पर चर्चा चल रही है। ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि एक टीम के तौर पर डैमेज कंट्रोल ने कुछ खास सफला प्राप्त नहीं की है, इसलिए फैंस ये जानने के इच्छुक हैं कि आगे क्या होने वाला है।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Iyo Sky giving Bayley and Dakota Kai her 2 weeks notice AS WE SPEAK #WWEBacklash60263Iyo Sky giving Bayley and Dakota Kai her 2 weeks notice AS WE SPEAK #WWEBacklash https://t.co/VPb6fQVG9Nअगर कंपनी पहले ही इयो स्काई के बेबीफेस टर्न का प्लान बना चुकी है तो उनके पहले हील प्रतिद्वंदी पर भी चर्चा जरूर की गई होगी। इस संबंध में एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि बेली vs स्काई फिउड के प्लान पर भी चर्चा की जा रही है।Bayley ने WWE विमेंस चैंपियंस को मिली नई बेल्ट्स पर क्या कहा?कंपनी ने पिछले कुछ समय में चैंपियंस को नई बेल्ट्स देकर फैंस का दिल जीता है। रोमन रेंस को नए डिज़ाइन की चैंपियनशिप देने के बाद कंपनी ने हाल ही में ओस्का और रिया रिप्ली को भी नई चैंपियनशिप बेल्ट्स दी हैं। एक तरफ Raw विमेंस टाइटल को WWE विमेंस चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस टाइटल को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के नाम से जाना जाएगा।चैंपियंस को नई बेल्ट मिलने पर बेली ने The Bump को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा:"ये नई बेल्ट्स शानदार हैं, लेकिन पुरानी बेल्ट्स को जाते देखने पर दुख भी हो रहा है। मगर कंपनी को बदलाव की जरूरत है क्योंकि लॉकर रूम में भी काफी बदलाव किए गए हैं। रोस्टर में बदलाव का अनुभव करना सुखद अहसास है और इसने मुझे उस समय की याद दिलाई है जब डीवाज़ टाइटल को Raw विमेंस चैंपियनशिप बनाया गया था। इन नई बेल्ट्स ने मेरे अंदर अच्छा करने का जुनून भर दिया है और मैं अपने या इयो स्काई के हाथों में चैंपियनशिप देखना चाहती हूं।"Covalent TV@TheCovalentTVSpeaking on WWE's The Bump, Bayley was asked about the new titles and their significance to her.“I mean, they’re beautiful for one. I think it’s sad to see the other ones go, but it’s definitely time for a change because the locker room has changed so much, the roster has… twitter.com/i/web/status/1…642Speaking on WWE's The Bump, Bayley was asked about the new titles and their significance to her.“I mean, they’re beautiful for one. I think it’s sad to see the other ones go, but it’s definitely time for a change because the locker room has changed so much, the roster has… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/tgHBbo2JspWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।