WWE में काम करते हुए जॉन सीना (John Cena) ने कई चैंपियनशिप अपने नाम की। वो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, जिसमें 13 बार WWE चैंपियन और 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। इसके अलावा वो 5 बार यूएस चैंपियन भी रहे हैं।
जॉन सीना 4 बार के टैग टीम भी चैंपियन भी हैं और हर बार वो अलग सुपरस्टार के साथ ही चैंपियन बने हैं। इसके अलावा आईसी चैंपियनशिप ही इकलौता ऐसा टाइटल है, जिसे वो अभी तक जीत नहीं पाए हैं। सीना को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए इस चैंपियनशिप की सख्त जरूरत है, लेकिन उम्मीद कम नजर आ रही है कि वो इस टाइटल को जीत पाएंगे।
जो सुपरस्टार अपने करियर के दौरान इतनी बार अलग-अलग चैंपियनशिप जीता हो, तो फैंस के दिमाग में यह चीज़ जरूर आएगी कि आखिर अपने 20 साल के करियर के दौरान वो कितने दिनों तक चैंपियन रहे हैं। इस आर्टिकल में हम फैंस को बताने वाले हैं कि सीना ने अपने करियर के दौरान कौन सी चैंपियनशिप को कितने दिनों तक अपने पास रखा।
#) WWE में जॉन सीना कितने दिनो तक चैंपियन रहे है?
जॉन सीना अपने करियर में 1885 दिनों तक चैंपियन रहे हैं। इसमें 13 बार WWE चैंपियन, 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 5 बार यूएस चैंपियन और 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप के तौर पर उनके रेन शामिल हैं।
#) WWE में जॉन सीना कितने समय तक वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं?
जॉन सीना अपने करियर में कुल मिलाकर 1408 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। आपको बता दें कि सीना अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2005 में बने थे और आखिरी बार उन्होंने इस चैंपियनशिप को 2017 में जीता था।
#) WWE में जॉन सीना कितने समय तक यूएस चैंपियन रहे हैं?
जॉन सीना अपने करियर के दौरान 405 दिनों तक यूएस चैंपियन रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले साल 2004 में इस चैंपियनशिप को जीता था और आखिरी बार जॉन सीना यूएस चैंपियनशिप को साल 2015 में जीते थे।
#) WWE में जॉन सीना कितने समय तक टैग टीम चैंपियन रहे हैं?
जॉन सीना अपने करियर में 4 बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं और इस बीच वो 72 दिनों तक टैग टीम चैंपियन रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने साल 2007 में टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था और आखिरी बार 2011 में वो टैग टीम चैंपियन बने थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।