WWE का मतलब, इतिहास, मालिकों और दुनिया भर में कंपनी की उपस्थिति की पूरी जानकारी

WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग प्रमोशन है और दुनिया भर में इसके प्रसंशक मौजूद हैं। ये रैसलिंग प्रमोशन कई रैसलिंग इवेंट्स करती है और करीब 180 देशों में इसके 36 मिलियन दर्शक हैं। कंपनी का मुख्य ऑफिस कनेक्टिकट के स्टैमफोर्ड में स्थित है।

Ad

WWE का मतलब:

WWE का फुल फॉर्म World Wrestling Entertainment है, ये कंपनी स्टोरीलाइन के आधार पर काम करती है जिसका मुख्य उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन होता है। WWE के असली या नकली होने को लेकर ढेरों सवाल खड़े होते हैं। भले ही यहां मैच पूर्व निर्धारित होते हैं लेकिन रैसलर्स अपने शरीर को सच मे जोखिम में डालते हैं।

कंपनी का इतिहास:

WWE की स्थापना 21 फरवरी 1980 को टाइटन स्पोर्ट्स इंकॉर्पोरेशन के नाम से हुई थी जिसे बदलकर साल 1988 में वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन (WWF) किया गया। फिर विवाद के बाद साल 1998 में इसका नाम वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन एंटरटेनमेंट किया गया और फिर वापस 2002 में इसका नाम बदलकर वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) किया गया।

कंपनी का मालिक:

इस समय कंपनी के CEO और चेयरमैन है विंस मैकमैहन। वहीं उनकी पत्नी लिंडा मैकमैहन, बेटे शेन मैकमैहन, बेटी स्टेफ़नी मैकमैहन और दामाद ट्रिपल एच सब मिलकर कंपनी में 70% के मालिक हैं।

कंपनी के ब्रैंड्स?

WWE के मुख्य तौर पर तीन बड़े ब्रैंड है। Monday Night RAW, SmackDown Live और WWE NXT। हाल ही में कंपनी ने WWE NXT UK नाम से एक और ब्रैंड शुरू किया है। कंपनी के रॉ रोस्टर में कुल मिलकर 5 चैंपियनशिप है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप, IC चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूज़रवेट चैंपियनशिप शामिल है।

वहीं स्मैकडाउन ब्रैंड में चार चैंपियनशिप हैं, जिसमें WWE चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप शामिल है। वहीं NXT डिवीज़न में चार खिताब है जिसमें NXT चैंपियनशिप, NXT विमेंस चैंपियनशिप, NXT टैग टीम चैंपियनशिप और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप शामिल है।

काम कैसे होता है?

WWE अपने साप्ताहिक शो आयोजित करती है और अधिकतर मुख्य मैच पे पर व्यू इवेंट में होते हैं जिन्हें पीपीवी भी कहा जाता है। WWE के चार सबसे बड़े PPV इवेंट्स है रैसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रम्बल। इसके अलावा WWE कई लाइव इवेंट्स करती है और फैंस जिन्हें सभी WWE यूनिवर्स कहते हैं उनके बीच अपने मर्चनडाइज़ की खूब बिक्री करती है। कमाई का मुख्य ज़रिया WWE नेटवर्क के माध्यम से होता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications