The Rock Must watch Films: WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, जिसने काफी संख्या में रेसलर्स को फेम दिलाया है। द रॉक (The Rock), जॉन सीना (John Cena), द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर समेत कई अन्य सुपरस्टार्स की गिनती आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में की जाती है।द रॉक और बतिस्ता समेत कुछ अन्य सुपरस्टार्स ने WWE के बाद फिल्मी दुनिया में भी अपार सफलता हासिल की है। द रॉक की ही बात करें तो उन्होंने अभी तक 'द ममी रिटर्न्स' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी सबसे लोकप्रिय मूवी सीरीज में भी काम किया है। आज आलम ये है कि वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक बन चुके हैं।द रॉक की एक्टिंंग के फैंस सिर्फ यूएस में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं। जब दुनिया में उनकी एक्टिंग के करोड़ों में फैंस हैं, तो भला आप कैसे उनकी मूवीज़ को मिस कर सकते हैं। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम द रॉक की उन 4 फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जो आपको जरूर देखनी चाहिए।#) WWE दिग्गज द रॉक की 'Fast Five'The Ringer@ringerDid 'Fast Five' kick off a decade of action movies starring @TheRock? @BillSimmons and @SheaSerrano discuss on an all-new episode of @TheRewatchables4:03 AM · Apr 2, 2019657Did 'Fast Five' kick off a decade of action movies starring @TheRock? @BillSimmons and @SheaSerrano discuss on an all-new episode of @TheRewatchables https://t.co/9Yio6Jdf8i'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की पांचवीं फिल्म 'Fast Five' साल 2011 में रिलीज़ हुई थी। जिसमें विन डीजल, द रॉक और पॉल वॉकर जैसे नामी एक्टर्स ने अभिनय किया था। इस फिल्म को IMDB पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है, वहीं 'Fast Five' ने दुनिया भर से 600 मिलियन डॉलर्स से ऊपर की कमाई की थी।Ishaan Sangha@IshaanSanghaWhy does The Rock use a southern accent just for this scene one in Fast Five and never use it again 😭😭😭5:15 AM · Aug 3, 202181Why does The Rock use a southern accent just for this scene one in Fast Five and never use it again 😭😭😭 https://t.co/KgHeVUU1Kmये पहली बार था जब पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की किसी फिल्म में काम कर रहे थे। इस फिल्म में उन्होंने DSS एजेंट ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया था। ये फिल्म इतनी शानदार रही कि इसे कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं, जिनमें शानदार म्यूजिक और जबरदस्त एक्शन के लिए भी फिल्म के किरदारों को सम्मानित किया गया था।#) फास्ट एंड फ्यूरियस 6Mark Huffman@durdsdenThere’s a scene in Fast and Furious 6 where it looks like a tiny Dwayne Johnson is talking to a big Vin Diesel *but then Dwayne is big and Vin is tiny* and I can’t stop thinking about it.@TheRock @justinlin @TheFastSaga9:13 AM · Apr 2, 2021There’s a scene in Fast and Furious 6 where it looks like a tiny Dwayne Johnson is talking to a big Vin Diesel *but then Dwayne is big and Vin is tiny* and I can’t stop thinking about it.@TheRock @justinlin @TheFastSaga https://t.co/RJ8JgcP2qU'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज का छठा पार्ट 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' साल 2013 में रिलीज़ हुआ था, जिसमें वो उसी किरदार में नजर आए, जो उन्होंने 'फास्ट फाइव' में निभाया था। इस मूवी को IMDB पर 7.0 की रेटिंग मिली हुई है और इसने दुनिया भर से 788 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' में रॉक (एजेंट हॉब्स), डॉम (विन डीजल) और उनके साथियों के साथ मिलकर विलन ड्राइवर्स को पकड़ने की कोशिश करते हैं।#) जुमांजी: वेलकम टू द जंगलJumanji: The Next Level@jumanjimovieCome home with me @TheRock! (that’s what she said). Jumanji: Welcome to the Jungle is available on Blu-ray in 3 days: sonypictures.us/lS4Qef3:30 AM · Mar 18, 201813730Come home with me @TheRock! (that’s what she said). Jumanji: Welcome to the Jungle is available on Blu-ray in 3 days: sonypictures.us/lS4Qef https://t.co/U3qIsvvFwzजुमांजी: वेलकम टू द जंगल एक एडवेंचर फिल्म है, जो साल 2017 में रिलीज़ हुई थी। इसमें द रॉक ने डॉक्टर ब्रेवस्टोन का किरदार निभाया था और इस फिल्म में उन्होंने एरिक सोमर्स और स्कॉट रोज़नबर्ग जैसे नामी एक्टर्स के साथ काम किया। इस मूवी को IMDB पर 7 की रेटिंग मिली हुई है और इसने दुनिया भर से 995 मिलियन यूएस डॉलर्स की कमाई की थी। इसके अलावा इस मूवी में केविन हार्ट ने भी एंथनी के किरदार में रहकर फैंस का खूब मनोरंजन किया।#) फ्यूरियस 7Dwayne Johnson@TheRockGot smolder? 🤨Incredible that #JUMANJI shatters FURIOUS 7 (and all Fast & Furious films) at the all time box office. And we’re still going strong. You work hard and hope to get a lil’ lucky w/ these things.THANK YOU FANS worldwide. Luv u back. #BiggestOfAllTime #JUMANJI2:15 AM · Feb 13, 20187631813Got smolder? 🤨Incredible that #JUMANJI shatters FURIOUS 7 (and all Fast & Furious films) at the all time box office. And we’re still going strong. You work hard and hope to get a lil’ lucky w/ these things.THANK YOU FANS worldwide. Luv u back. #BiggestOfAllTime #JUMANJI https://t.co/0zJMjizKdz'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज का सातवां पार्ट 'फ्यूरियस 7' साल 2015 में रिलीज़ हुआ था। द रॉक ने एक बार कहा था कि अगर इस फिल्म की शूटिंग यूनिवर्सल पिक्चर्स ने गर्मियों में शुरू कर दी होती तो हरक्यूलीस की शूटिंग के कारण उनके लिए 'फ्यूरियस 7' में काम करना मुश्किल हो जाता।इस मूवी को IMDB पर 7.1 की रेटिंग मिली हुई है और इसने दुनिया भर से 1.5 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। ये इस सीरीज की पहली फिल्म भी रही जिसने कमाई के मामले में 1 बिलियन यूएस डॉलर्स के आंकड़े को पार किया था।