WWE का कोई भी रैसलर कभी नहीं चाहेगा कि वह कोई मैच हारे। लेकिन हर स्टोरीलाइन को बनाने के लिए साथ ही दूसरे रैसलर को भी मौका देने के लिए हर रैसलर को आखिर में हारना ही पड़ता है। WWE में रैसलर ही हार/जीत काफी मायने रखती है।
WWE में कई सारे ऐसे रैसलर्स हैं, जो बहुत कम मैचों को हारते हैं। लेकिन ऐसे बहुत कम रैसलर्स होते हैं, जो बहुत लंबे समय तक नही हारते हैं। आज हम एक ऐसे ही दिग्गज रैसलर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके पास 15 साल तक न हारने के अनोखा रिकॉर्ड है।
इस दिग्गज रैसलर का नाम है आंद्रे द जाइंट। WWE के इतिहास में आंद्रे द जाइंट का नाम सबसे ऊपर आता है। किसी भी रैसलर के लिए उन्हें हरा पाना लगभग नामुमकिन होता था। आंद्रे ने अपने करियर में कुल 191 मैच लड़े हैं।
आंद्रे ने 26 मार्च 1973 को WWWF (आज की WWE) में अपना डेब्यू किया था, वह उस समय फैन फ़ेवरेट थे। सारे फैंस उन्हें खूब चीयर करते थे, उनकी उस समय अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग थी। जाइंट को दुनिया का आठवां अजूबा भी कहा जाता था।
1972 में एक मैच हारने के बाद आंद्रे ने 15 सालों तक कंपनी में कोई भी मैच नही हारा। फिर आखिरकार उन्होंने रैसलमेनिया 3 में हल्क होगन के हाथों मैच हारा, जिससे उनकी 15 सालों की स्ट्रीक टूट गयी। उनके पास सबसे लंबे समय तक पिनफॉल से न हारने का भी रिकॉर्ड है।
आंद्रे द जाइंट को प्रो-रैसलिंग का सबसे बड़ा लैजेंड कहा जाता है। उन्होंने 'हॉल ऑफ फेम' का खिताब भी अपने नाम किया है। आंद्रे का 27 जनवरी 1993 में 46 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके इस दुनिया से चले जाने के बावजूद आज भी WWE यूनिवर्स उन्हें काफी ज्यादा याद करता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं