मैक्सिको सिटी के लाइव इवेंट में फैंस को काफी सारे धमाकेदार मैच देखने को मिले। क्राउन ज्वेल में डेब्यू करने वाले केन वैलासकेज ने अच्छा मैच लड़ा। इसके अलावा रोमन रेंस ने स्ट्रीट फाइट लड़ी जबकि यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड ने मुकाबला किया।
चलिए नजर मैक्सिको सिटी के लाइव इवेंट्स के परिणामों पर-
-रैंडी ऑर्टन ने रिकोशे को RKO मारक पिन किया।
-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन असुका और कायरी सेन ने फेटल 4 वे मैच में शार्लेट-बैकी लिंच, साशा बैंक्स-बेली और एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की जोड़ी को हराया और टाइटल रिटेन किया।
-सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने एंड्राडे पर जीत दर्ज की।
-बॉबी लैश्ले ने रुसेव को काउंट आउट से हराया।
-केन वैलासकेज और हम्बर्टो कारिलो की जोड़ी ने ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को हराया। ब्रॉक लैसनर के दुश्मन वैसालकेज का ये दूसरा WWE मैच था, जिसको फैंस ने काफी पसंद किया।
-रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को स्पीयर मारकर पिन किया। ये एक स्ट्रीट फाइट थी।
-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन को 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में हराया।
-केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को डिस्क्वॉलिफिकेशन से हराया।
-WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने रे मिस्टीरियो को सिस्टर एबिगेल मारकर हराया। जिसके बाद सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा वहां पहुंचे और मिस्टीरियो को हार के लिए ताना मार रहे थे लेकिन मिस्टीरियो ने 619 दोनों को लगा दिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं