Tama Tonga & Tonga Loa: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के ब्रेक पर जाने के बाद फैंस इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप की स्टोरी खत्म ना हो जाए। कंपनी ने उससे उलट इसको अब और भी मजेदार बना दिया है। इस ग्रुप में कुछ रेसलर्स जुड़ गए हैं और अब उनके नामों में बदलाव को लेकर खबर आ रही है।
रोमन के जाने के बाद से टामा टोंगा इसका हिस्सा बने और उन्होंने जिमी उसो पर अटैक किया। टामा ने सोलो सिकोआ के साथ मिलकर Backlash France में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की टैग टीम से मुकाबला किया। इस दौरान टांगा लोआ ने कंपनी में डेब्यू किया और अपने अटैक की मदद से द ब्लडलाइन को जीत दिला दी। वह टामा टोंगा के भाई हैं और वो अब इस ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं।
कंपनी ने उनके नाम को लेकर एक ट्रेडमार्क रिक्वेस्ट को सबमिट किया है जिसने सबको चौंका दिया है। 4 मई को यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में दाखिल की गई इस फाइलिंग में कंपनी ने टोंगा लोआ और टांगा लोआ को ट्रेडमार्क करने की गुजारिश की है। यह भी कयास हैं कि कंपनी आने वाले समय में टांगा लोआ का नाम बदल सकती है। इसके अलावा इस बात की भी उम्मीद है कि टामा का नाम बदलकर टोंगा लोआ कर सकती है।
WWE ने Backlash में The Bloodline की स्टोरी को जारी रखा
सोलो सिकोआ और टामा टोंगा Backlash में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हुए अपने मैच को जीतने में सफल रहे थे। उन्हें यह जीत टांगा लोआ के दखल के कारण मिली थी। इस मैच के अंतिम पलों में नजर आकर टांगा ने अपने भाइयों के लिए स्थिति बदल दी थी। वह इसके अंत में द ब्लडलाइन के साथ रिंग में भी नजर आए थे।
इसके बाद वह बैकस्टेज जा रहे थे जब उनका जे उसो से सामना हुआ था। इस दौरान द ब्लडलाइन के नए मेंबर टोंगा लोआ भी उनके साथ मौजूद थे। इस सैगमेंट के दौरान किसी ने कोई बात नहीं बोली लेकिन इनके बीच चल रही तनातनी को साफ तौर पर महसूस किया जा सकता था। बैकस्टेज जो हुआ उसे देखकर लग रहा है कि ब्लडलाइन की स्टोरी में जल्द ही जे उसो की एंट्री हो सकती है।