WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक में सारी हदें पार होती हुई दिखाई देंगी। WWE ने शो को शानदार बनाने के लिए तैयारी कर ली है, फैंस को लैडर मैच देखने को मिलेंगे, साथ ही पहली बार ऐतिहासिक विमेंस लैडर मैच होने वाला है। मनी इन द बैंक और इसके फैंस के लिए इस वजह से खास है क्योंकि यहां होने वाले लैडर मैच में वो अपने सुपरस्टार्स को देख पाएंगे ,शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स , सैमी जेन , बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ के बीच लैडर मैच होने वाला है। वहीं इस पीपीवी में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप होने वाला है।
भारत में प्रसारण के समय की जानकारी:
आपको बता दें कि भारत में WWE मनी इन द बैंक का सीधा प्रसारण नहीं होगा। फैंस कल ही यानि 19 जुलाई को Ten 1 और Ten 1 HD पर शाम को देख सकते हैं। जिन WWE फैंस को मनी इन द बैंक की लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है, वो WWE नेटवर्क पर जाकर देख सकते हैं। 19 जुलाई को Ten 1 पर 6:00 PM 19 जुलाई को Ten 1 HD पर 6:00 PM 21 जुलाई को Ten 1 HD पर 9:00 PM 21 जुलाई को Ten 1 पर 9:00 PM
WWE एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट:
नेओमी vs लाना (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) द उसोज vs द न्यू डे (स्मेकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) शार्लेट vs बैकी लिंच vs नटालिया vs टैमिना vs कार्मेला (विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच) एजे स्टाइल्स vs डॉल्फ़ जिगलर vs केविन ओवंस vs शिंस्के नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन vs सैमी जेन (मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच) जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)