WWE Money in The bank 2017 में हुए लैडर और चैंपियनशिप मैचों के विजेताओं की पूरी जानकारी

Ankit

मनी इन द बैंक का इंवेट काफी शानदार रहा। कुछ अलग नतीजे देखने को मिले तो लैडर मैच के रिजल्ट ने सभी फैंस को हैरान कर दिया। इस बार एक ऐतिहासिक विमेंस लैडर मनी इन द बैंक मैच हुआ जिसको काफी पसंद किया लेकिन शायद नतीजे से सुपरस्टार्स और फैंस खुश नहीं है। चलिए नजर डालते हैं मनी इन द बैंक के चैंपियनशिप और लैडर मैच के नतीजों पर-


6 मैन मनी इ द बैंंक मैच

ये मैच काफी दिलचस्प था लेकिन मैच के आगाज से पहले कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद नहीं थी। दरअसल नाकामुरा जब एंट्री कर रहे थे तब पीछे से बैरन कॉर्बिन ने उनपर अटैक कर दिया। इस हमाले के बाद 5 सुपरस्टार्स के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिला। मैच के बीच में नाकामुरा पहुंच गए और उन्होंने सभी पर अटैक किया। हालांकि बैरन कॉर्बिन ने अपनी स्किल्स और ताकत का नमूना पेश करते हुए मैच को जीत लिया। अब बैरन कॉर्बिन WWE के मनी इन द बैंक बन गए है और मौका देखकर चैंपियनशिप के लिए अपान ब्रीफकेस कैश करवा सकते हैं।


विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच

इस मैच में काफी ड्रामा देखने को मिला। एक वक्त लग रहा था कि बैकी लिंच या शार्लेट आसानी से इस मैच को जीत लेंगी लेकिन अगर कहां जाए की जेम्स एल्सवर्थ ने मैच को जीता तो कैसा होगा। जी हां, जब इस मैच में सभी सुपरस्टार्स नीचे गिरे थे और कार्मेला लैडर के पास गिरी थी तो जेम्स एल्सवर्थ ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को उतरा और कार्मेला के हाथों में देकर ऐलान किया कि ये मनी इन द बैंक की विजेता है।


जिंदर महल Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच

चैंपियनशिप मैच में जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन का हुआ। हालांकि सिंह बदर्स की मदद से जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को अपना मूव खल्लास मार दिया और चैंपियनशिप मैच को जीता लिया। दरअसल सिंह बदर्स ने मैच के दौरान क्राउड में बैठे रैंडी के पिता को मारा जिसके कारण रैंडी अपना ध्यान भटक गए और हार गए।


नेओमी vs लाना(विमेंस चैंपियनशिप मैच)

नेओमी को लाना ने चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। जिसको नेओमी ने आसानी से जीत लिया। लाना को सभी ने पहली बार रिंग में लड़ते हुए देखा। एक रोमांचक मैच में लाना को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मनी इन द बैंक की विजेता कार्मेला ब्रीफकेस के साथ रिंग के पास तो आईं लेकिन उन्होंने कैश नहीं करवाया और वहां से चली गई।


न्यू डे Vs द उसोज(टैग टीम चैंपियनशिप)

द उसोज के खिलाफ न्यू डे का मैच हुआ। जिसको न्यू डे ने जीता लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रहे। मैच के दौरान द उसोज रिंग के बाहर चले गए और वापस नहीं आए और न्यू डे ने काउंट आउट के जरिए मैच को जीत लिया।