WWE ने आधिकारिक तौर पर पिछले साल मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का एलान किया था। जो कि इस साल 16 जनवरी से हर मंगलवार को लाइव हुआ था।इसका प्रसारण फेसबुक पर किया गया था। इस टूर्नामेंट को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल गई थी। इस के तहत अब WWE ने मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट 2 का एलान भी कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का और प्रतिद्वंदियों का एलान भी कर दिया गया है। पिछले साल इस टूर्नामेंट को जबरदस्त सफलता मिली थी। WWE ने सोशल मीडिया पर इसका प्रयोग किया था। लेकिन बाद में इसने महारथ हासिल कर ली। इससे WWE को बहुत मुनाफा हुआ। स्मैकडाउन के बाद ये फेसबुक पर आता था। इस टूर्नामेंट के मिक्सड में एक मेल और एक फिमेल सुपरस्टार होता है। टैग टीम मैच इसमें होते है। इस टूर्नामेंट से जो भी कमाई होती है उसका कुछ भाग चैरिटी को दिया जाता है। पिछले साल ये टूर्नामेंट मिज और असुका ने जीता था। इस टूर्नामेंट से एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी सफलता मिली थी। इन दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाया था। काफी टैग टीम इसके बाद प्रसिद्ध हो गई थी। WWE ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर इस टूर्नामेंट के बारे में बताया है। 18 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
फेसबुक पर लाइव ये 18 सितंबर से आएगा। चार टीम इसमें पहले की रहेंगी। मिज और असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस, रूसेव और लाना, जिम्मी उसोज और नेओमी इसमें पहले से है। इसमें अब छह नई और टीमें हिस्सा लेंगी। फिन बैलर और बैली, बॉबी रूड और साशा बैंक्स, आर टू्थ और कार्मेला, एलिसा फॉक्स और जिंदर महल, एजे स्टाइल्स और शार्लेट फ्लेयर, केविन ओवंस और नटालिया भी इसमें हिस्सा लेंगे।