WWE ने 16 जनवरी से शुरु होने वाले मिक्स्ड मैच चैलेंज के लिए द डीमन किंग फिन बैलर और साशा बैंक्स की जोड़ी बना दी है। 16 जनवरी से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट को फेसबुक पर लाइव दिखाया जाएगा और इसमें रॉ, स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। फिन बैलर और साशा बैंक्स के नाम का एलान करते हुए WWE द्वारा रिलीज़ किए गए प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने जानकारी दी है कि मिक्स्ड मैच चैलेंज के लिए फिन बैलर, साशा बैंक्स के साथ टीम बनाकर लड़ते हुए नजर आएंगे। ये एक ऐसी टीम है, जोकि टूर्नामेंट में रॉ के लिए अच्छी काम करेगी।" WWE द्वारा किए गए इस एलान के बाद फिन बैलर और साशा बैंक्स ने ट्विटर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर। रॉ के दोनों ही फेमस सुपरस्टार्स ने इस घोषणा को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
इसके साथ ही स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने भी टूर्नामेंट के लिए स्मैकडाउन टीम की नई जोड़ी के नाम का एलान किया है। रियल लाइफ में पति-पत्नी रूसेव और लाना टूर्नामेंट में भी एक दूसरे के जोड़ीदार होंगे।
लाना और रूसेव ने WWE द्वारा की गई बड़ी घोषणा के बाद ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि रूसेव डे अब और भी शानदार हो गया है।
आपको बता दें कि WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज में रॉ और स्मैकडाउन की 8 टीमें होंगी। जोकि 1 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट को जीतने के लिए लड़ेंगे।