WWE ने हाल ही में मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का एलान किया है। ये टूर्नामेंट 16 जनवरी से हर हफ्ते मंगलवार को लाइव आएगा और इसके प्रसारण फेसबुक पर किया जाएगा। काफी समय से इस बात की कयास लगाए जा रहे थे कि WWE फेसबुक के साथ एक वीकली शोे प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है और आखिरकार उन अफवाहों को कंफर्म कर दिया गया है। WWE ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो जारी की, जिसमें नाया जैक्स ब्रॉन स्ट्रोमैन से मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट में उनका पार्टनर बनने को लेकर बात कर रही हैं। वीडियो में नाया जैक्स ने स्ट्रोमैन के हाथ पर हाथ मारते हुए को कहा कि ब्रॉन तुम मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट में मेरे पार्टनर रहोगे। तभी स्ट्रोमैन ने कहा कि मुझे मत छुओ। उसके बाद नाया जैक्स वहां से मुस्कुराकर चली गईं। @niajaxwwe knows exactly who she wants for a partner at #WWEMMC. #WWESyracuse #BraunStrowman @adamscherr99 A post shared by WWE (@wwe) on Dec 16, 2017 at 6:21pm PST इस वीकली शो में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। इसमें रॉ की तरफ से फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस, एंजो अमोरे, एलिसा फॉक्स, असुका, बेली, नाया जैक्स, गोल्डस्ट, साशा बैंक्स और द मिज हिस्सा लेंगे। वहीं स्मैकडाउन की ओर से बैकी लिंच, बॉबी रूड, कार्मेला, शार्लेट फ्लेयर, जिमी उसो, लाना, नेओमी, नटालिया, रूसेव, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और नयू डे का एक सदस्य हिस्सा लेगा। WWE ने इस बात का एलान किया है कि 20 मिनट के एपिसोड में WWE यूनिवर्स के मेंबर्स को सुपरस्टार्स से मिलने का मौका मिलेगा और इसके अलावा वो हर एक मैच के लिए शर्त को भी चुन पाएंगे। ऐसी खबरें सामने आई है कि WWE आने वाले समय में फेसबुक, ट्विटर और अमेजन के साथ डील साइन कर सकती है। जिसकी वजह से WWE को बड़ा मुनाफा हो सकता है। इस टूर्नामेंट का प्रसारण फेसबुक पर होना इस कड़ी में बड़ा कदम है।