टॉप सुपरस्टार और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डीन एंब्रोज को इस हफ्ते टी-मोबाइल एरीना में उनकी वाइफ रैने यंग के साथ देखा गया था, जोकि दोनों ही UFC 219 के इवेंट में एक साथ नज़र आए थे। डीन एंब्रोज WWE के पूर्व चैंपियन और शील्ड के पॉपुलर मेंबर भी रह चुके हैं। एंब्रोज को रिंग स्टाइल 'अनऑर्थोडॉक्स' के लिए जाना जाता है। वहीं वो सैथ रॉलिंस के साथ पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। 32 साल के डीन ने WWE में ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप भी हासिल की, जहां दूसरी तरफ उन्होंने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल और यूएस टाइटल भी हासिल किया था। दरअसल लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरीना में UFC 219 के इवेंट में इस हफ्ते, WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज को उनकी वाइफ, यानी WWE अनाउंसर रैने यंग को एक साथ देखा गया था। ट्रायसेप्स में इंजरी होने के कारण एंब्रोज को इनरिंग प्रतियोगिता से कुछ समय के लिए दूर रहना पड़ा। डीन, बॉक्सिंग लैजेंड माइक टायसन के साथ UFC 219 में पीछे बैठे हुए दिखाई दिए थे। हालांकि आप इन फोटो में भी उन्हें देख सकते हैं। Dean sitting cageside tonight at #UFC219 behind Mike Tyson, from ufc on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/r60Z9aqrmQ — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) December 31, 2017 इसके अलावा, एंब्रोज की वाइफ रैने यंग ने भी ट्विटर पर उस इवेंट से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा की वो होली होल्म की चेयर पर खड़े होकर पिक्चर ले रहीं थी, जिसके दौरान अचानक वो माइक की चेयर पर जा गिरी। You guys. I stood up to take a picture of Holly Holm and my chair flipped up and i fell on my ass into Mike Tysons chair. Goodnight. #UFC219 — Renee Young (@ReneeYoungWWE) December 31, 2017 रॉ में एंब्रोज को दो हफ्ते पहले इंजरी आईं थी। WWE कि रिपोर्ट के मुताबित एंब्रोज को इंजरी होने के कारण 9 महीने के लिए बाहर रहना पड़ेगा, जिसके चलते रिंग के अंदर लड़ने के लिए उन्हें मंजूरी नहीं दी जाएगी। एंब्रोज की आखिरी लड़ाई द बार (शीमस और सिजेरो) और समोआ जो के खिलाफ हुई थी, जिनकी वजह से उनके ट्रायसेप्स पर इंजरी आई थी। दरअसल पूर्व WWE चैंपियन की पिछले हफ्ते ही सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से लगता है कि न्यू ऑरलियन्स के रैसलमेनिया 34 में एंब्रोज हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लेखक- साउमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया