WWE न्यूज: WWE ने बड़े सुपरस्टार के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

Mojo Rawley was drafted to Raw in the 2018 Superstar Shake-Up

AEW के आने के बाद से ही कई WWE स्टार्स लगातार कंपनी छोड़ कर जा रहे हैं। इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। इसी वजह से WWE इस समय अपने ज्यादा स्टार्स को एक बार फिर से साइन करने की कोशिश में लगा हुआ हैं। इसी कड़ी मे कंपनी ने एक और स्टार को दोबारा साइन कर लिया हैं। Pro Wrestling Sheet के रेयान सैटिन के अनुसार WWE ने मोजो राउली के साथ कई साल की डील कर ली है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Stomping Grounds पीपीवी में हो सकती हैं

मोजो के अगर करियर की बात करें तो अभी तक उनका करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है। वो अगस्त 2012 में कंपनी के साथ जुड़े थे। इस दौरान उनका पहला डेब्यू 2013 में NXT बैटल रॉयल के दौरान हुआ था। जिसके बाद उनका पहला NXT मैच फरवरी 2014 में हुआ था, इस मुकाबले में उन्होने सीजे पार्कर को हराया था।

मोजो के करियर में उस सामय बड़ा बदलाव आया जब उन्होंने 2015 में जैक रायडर के साथ मिलकर हाइप ब्रो करके एक टैग टीम बनाई थी। ये दोनों 16 महीने तक टैग टीम के रूप में साथ रहे, इसके बाद उन्होंने जैक रायडर पर हमला कर के हील टर्न ले लिया था। गौरतलब है कि रैसलमेनिया 33 में सबको हैरान करते हुए मोजो ने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल भी जीती थी।

हाल के समय में उनके कैरेक्टर में बदलाव हुआ है। वो अब शो के दौरान लगातार प्रोमो करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा वो अब नए अवतार में भी रिंग में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से आने वाले समय में उन्हें बुक करता हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications