इस हफ्ते होने वाली मंडे नाइट रॉ से WWE काफी उम्मीदें हैं। इसके पीछे का कारण पिछले हफ्ते हुई एक बड़ी घोषणा और साथ ही में इस हफ्ते वापसी होने होने वाली है WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना की। इन दोनों की वजह से इस हफ्ते की रॉ यादगार बनने की उम्मीद हैं। बस यह दो कारण नहीं है जो रॉ के लिए उम्मीदें बढाती हैं बल्कि ऐसा बहुत कुछ होने की उम्मीद हैं इस हफ्ते जो इसे स्पेशल बनाता हैं। नज़र डालते है कुछ ऐसी कुछ चीजों पर 1- टाइटस को चैंपियनशिप शॉट रुसेव ने एक्सट्रीम रुल्स में कलिस्टो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रुसेव को दोबारा चैम्पियन बनाकर लाइम लाइट में लाने का WWE का फैसला काफी अच्छा था। अब ऐसा लग रहा है WWE ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए कुछ अलग ही सोच रखा है। हमें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए टाइट्स ओ नील और रुसेव के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है, इसमे सबसे अच्छी बात होगी टाइट्स को यह मौका मिलना। अफवाह की मानें तो जॉन सीना की वापसी के बाद वो यह टाइटल रुसेव से वापिस ले लेंगे। इस बारे में आगे बात करेंगे। 2- शार्लेट और डाना का भविष्य पिछले हफ्ते हुई रॉ में डीवाज़ चैम्पियन शार्लेट ने अपने पिता रिक फ्लेयर को अपने से अलग कर, वो अपने करियर में बहुत बड़ा बदलाव ले आई है। इन दोनों का अलग होना शार्लेट के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि वो अब अपने पिता के साये से अलग होकर अपना नाम कमा सकती है। WWE के लिए रिक फ्लेएर जैसे बड़े स्टार का शो में ना होना बड़ा नुकसान होगा। WWE रिक के लिए नया एंगल ढ़ूंढ सकती है।इसके साथ ही WWE शार्लेट और डाना को एक कर सकती है। 3- सीना की वापसी इस हफ्ते होने वाली रॉ के लिए सबसे बड़ी चर्चा की बात है सबके चहेते सुपरस्टार जॉन सीना की वापसी। जॉन काफी लंबे समय से WWE से बाहर चल रहे है और उनकी वापसी से सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद है। जॉन सीना को लेकर काफी बात चल रहीं है कि WWE उन्हें किस तरह इस हफ्ते इस्तेमाल किया जाता हैं। सबसे बड़ा रूमर जो सीना को लेकर चल रहा है, वो है उनका यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतना। अगर ऐसा होता है तो यह रुसेव के लिए काफी शर्म की बात होगी इतनी जल्दी चैंपियनशिप गंवा देना। एक बात यह भी हो रही है कि जॉन मनी इन द बैंक मैच में आखिरी बचे हुए मेम्बर के रूप में जाएंगे। 4- मनी इन द बैंक के लिए आखिरी उम्मीदवार WWE के लिए अगला बड़ा पे पर व्यू होगा मनी इन द बैंक, जिसको अच्छा किए जाने के लिए बीज बोए जा चुके हैं। एमआइटीबी लैडर मैच के लिए 6 सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई कर लिया हैं और सिर्फ एक ही स्थान खाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उस मैच के लिए क्रिस जेरीकों, केविन ओवंस, डीन एम्ब्रोस, सेमी जेन, अल्बेर्टो डेल रियो और सिजेरो को कौन जॉइन करता है। क्या वो सुपरस्टार NXT में से होगा, चोट के बाद आ रहे रैंडी ऑर्टन होंगे या जॉन सीना, यह तो इस हफ्ते की रॉ में ही पता चला जाएगा। 5- चैंपियनशिप पिछले हफ्ते WWE में वापसी करने वाले सैथ रोलिन्स ने सबको हैरान किया था। रोलिन्स इस समय एक विलन की भूमिका में है और उन्होने अपनी मंशा साफ कर दी है। उनका मैच होगा चैंपियनशिपके लिए मनी इन द बैंक में रोमन रेंस से होगा। यह फैसला WWE फैन्स को देखते हुए किया गया हैं और सब रेंस और रोलिन्स को लड़ते हुए देखना चाहेंगे। इससे पहले WWE क्रिएटिव टीम को इनकी फाइट को एक अलग एंगल देना होगा। जो इस हफ्ते की रॉ से शुरू होने की उम्मीद हैं। लेखक- रंजीथ, अनुवादक- मयंक महता