Ad
पिछले हफ्ते फिन बैलर की जीत के बाद हमें समरस्लैम के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दोनों उम्मीदवार मिल गए हैं और यह मुक़ाबला होगा सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच। उन दोनों की स्टोरी का फ़ैसला मंडे नाइट रॉ में होगा। WWE को बैलर और रॉलिंस के बीच मैच को अच्छे से बुक करना होगा, ताकि इस मैच को काफी बड़ा बनाया का सके। इस हफ्ते हमें पता चल जाएगा की WWE इस मैच के लिए क्या सोच रहा है और वो कैसे इसे आगे लेकर जाएगी।
Edited by Staff Editor