ब्रॉक लेसनर की UFC जीत और पिछले हफ्ते हुए अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के बाद ये पहला रॉ है। अगले हफ्ते होने वाले WWE के ड्राफ्ट से पहले ये काफी अहम रॉ माना जा रहा है। इस हफ्ते इसके अलावा WWE इस महीने होने वाली पे-पर-व्यू बैटलग्राउंड के लिए चल रहे स्टोरीलाइन को भी आगे बढ़ा सकती है।
आइये नज़र डालते हैं कि अब से कुछ ही देर बाद होने वाली रॉ में क्या-क्या हो सकता है:
#1 इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए बैटल रॉयल
मिज़ के खिलाफ लड़ने के लिए WWE इस हफ्ते नंबर वन कन्टेंडर बैटल रॉयल मैच करवा सकती है। इस मैच में बिग शो, मार्क हेनरी, डैरेन यंग और कई मिडकार्ड रेसलर के शामिल होने की उम्मीद है।
साथ ही केन को भी टाइटल के लिए यहाँ मौका दिया जा सकता है।
#2 क्लब vs जॉन सीना
जब से जॉन सीना की वापसी हुई है, तब से ही उनकी और क्लब की लड़ाई चल रही है। अब सीना का साथ देने एंजो और बिग कैस भी आ चुके हैं और ऐसे में इस हफ्ते WWE इस लड़ाई को और आगे बढाने का सोच रही होगी। बैटलग्राउंड में क्लब का सामना सीना, एंजो और कैस से होने वाला है।
ऐसे में देखना है कि इस हफ्ते इस लड़ाई में किसका पलड़ा भारी रहता है?
#3 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
रेसलमेनिया में टाइटल जीतकर जैक राइडर ने सबको चौंका दिया था। इस हफ्ते एक बार फिर से उन्हें रुसेव के खिलाफ टाइटल मैच में उतारा जा रहा है। इस बात से ये भी उम्मीद लग रही है कि शायद बैटलग्राउंड में रुसेव और जैक राइडर के बीच ही यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मुकाबला हो।
#4 रोमन रेन्स के बगैर टाइटल मैच का बिल्ड-अप
रोमन रेन्स की गैर-मौजूदगी में WWE क्रिएटिव टीम को ट्रिपल थ्रेट मैच के बिल्ड-अप में काफी परेशानी हो रही है। हालाँकि रेन्स के बिना सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज अपना 100% दे रहे हैं और इसलिए बैटलग्राउंड में होने वाले मैच को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
अब देखना है कि इस हफ्ते इस कहानी में WWE क्या नया मोड़ लाती है?
#5 विंस मैकमैन की वापसी
WWE ड्राफ्ट में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में इस हफ्ते रॉ में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैन वापसी करने वाले हैं। WWE में कुछ भी सही-गलत होता है तो फैन्स उसका जिम्मेदार विंस को ही मानते हैं क्योंकि आखिरी फैसला उन्ही को लेना होता है।
अब इस हफ्ते भी रॉ में लौटकर विंस कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। तो तैयार हो जाइये एक शानदार रॉ के लिए।
Allow Notifications