जब से जॉन सीना की वापसी हुई है, तब से ही उनकी और क्लब की लड़ाई चल रही है। अब सीना का साथ देने एंजो और बिग कैस भी आ चुके हैं और ऐसे में इस हफ्ते WWE इस लड़ाई को और आगे बढाने का सोच रही होगी। बैटलग्राउंड में क्लब का सामना सीना, एंजो और कैस से होने वाला है। ऐसे में देखना है कि इस हफ्ते इस लड़ाई में किसका पलड़ा भारी रहता है?
Edited by Staff Editor