रॉ के अगले और साल के आखिरी पे-पर-व्यू रोडब्लॉक का वक्त करीब आ रहा है। उसी के साथ कई अहम मैच के साथ-साथ कई स्टोरीलाइन भी हमें मंडे नाइट रॉ में देखने को मिल सकती हैं। शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच रोडब्लॉक में एतिहासिक आयरन मैन मैच होने वाला है, जिसके बारे में रॉ में बिल्ड अप देखने को मिल सकता है। साथ न्यू डे की बादशाहत और नए रैसलर का डेब्यू मेंड नाइट रॉ को और भी ज्यादा बेहतर बनाएगा। रॉ का मैन इवेंट सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, क्रिस जैरिको और केविन ओवंस पर ही हो सकता है। इस दौरान देखने को मिल सकता है कि रोडब्लॉक में ये किस अंदाज में एंट्री करेंगे। एमैलीना का डेब्यू
लंबे समय के बाद आखिरकार एमैलीना मेंड नाइट रॉ में अपना डेब्यू करने वाली हैं। एमैलीना ने NXT में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके कारण उन्हें फिर से रॉ में जगह मिली है। एमैलीना के आने से काफी फर्क पड़ेगा, साथ ही साशा और शार्लेट के बीच चल रहे झगड़े से फैंस की नजरें भी हट सकती हैं। देखना होगा कि एमैलीना का मेकओवर किस प्रकार से किया गया है, या फिर कही एमैलीना भी कर्ट हॉकिंस की तरह फ्लॉप नहीं हो जाएं। न्यू डे के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका न्यू डे की कोशिश होगी कि वो डेमोलिशन्स के टैग टीम चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ पाएं, इस पर रॉ में स्टोरी लाइन रहेगा। न्यू डे के पास रॉ में मौका होगा कि नया रिकॉर्ड सेट करें लेकिन उनके सामने शेमस, सिजेरो और कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ की चुनौती होगी। अपनी बादशाहत को लंबे समय से बचाए हुए न्यू डे इसको गवाना पसंद नहीं करेंगे, हालांकि अगर टाइटल किसी और के पास चले जाता है तो शो की रैटिंग को फायदा पहुंचेगा, अगर WWE ऐसा चाहता है तो आखिरी पलों में न्यू डे को अपने रिकॉर्ड से पहले हार का सामना करना पड़ेगा। शार्लेट और साशा का होगा सैगमेंट शार्लेट और साशा का रोडब्लॉक में आयरन मैन मैच होना है, इससे पहल फैंस को शो में काफी कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं। वहीं मंडे नाइट रॉ में दोनों का बिल्डअप देखने को मिलेगा। रिक फ्लेयर की शार्लेट के बीच हुए मामले ने इस फाइट का रुप बदल दिया है, और शार्लेट द्वारा रिक को जड़ा थप्पड़ भी शो में चर्चा का विषय होगा। हालांकि साशा भी शार्लेट से अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी। एंजो और लाना का सैगमेंट
पिछले हफ्ते एंजो और लाना का एक सैगमेंट रॉ में दिखाया गया था, जिसके बाद कई अलग प्रतिक्रिया सामने आई थी। किसी को ये सैगमेंट पंसद आया था तो कुछ ने कड़ी आलोचना की थी। इसी के चलते रुसेव और एंजो के बीच स्टोरी लाइन बनाई गई। फैंस को बेस्ब्री से इंतजार है कि WWE किसके बीच में ये सैगमेंट रखता है कि या फिर बिग कैस को रुसेव के खिलाफ ज्यादा बड़ी भूमिका में उतारता है। देखना दिलचस्प होगा कि रुसेव की दुश्मनी किस रंग में दिखती है। जैरिको और ओवंस की दोस्ती में फिर आएगी दरार जैरिको और ओवंस की दोस्ती में पिछले हफ्ते दरार देखने को मिली। वहीं इस बार भी दोनों की दोस्ती में अनबन देखने को मिल सकती है।अगर दोनों की दोस्ती टूट जाती है तो रोडब्लॉक में होने वाले रोमन और ओवंस के यूनिवर्सल मैच में केविन को जैरिको के बिना दिक्कत आ सकती है। मंडे नाइट रॉ में सैथ और रोमन दोनों ही ओवंस और जैरिको की दोस्ती ब्रेक करने की कोशिश करते दिख सकते हैं। ऐसे में अगर WWE रोडब्लॉक से पहले के हफ्ते में करता है तो फैंस को अपने आप ही मेन इवेंट में झगड़ा देखने को मिलेगा।