WWE RAW प्रीव्यू: 12 दिसंबर 2016

Ankit
जैरिको और ओवंस की दोस्ती में फिर आएगी दरार
142_raw_12052016sb_1557-7d6a7371d3eb0f4188e7a6bfac54500c-1481514522-800

जैरिको और ओवंस की दोस्ती में पिछले हफ्ते दरार देखने को मिली। वहीं इस बार भी दोनों की दोस्ती में अनबन देखने को मिल सकती है।अगर दोनों की दोस्ती टूट जाती है तो रोडब्लॉक में होने वाले रोमन और ओवंस के यूनिवर्सल मैच में केविन को जैरिको के बिना दिक्कत आ सकती है। मंडे नाइट रॉ में सैथ और रोमन दोनों ही ओवंस और जैरिको की दोस्ती ब्रेक करने की कोशिश करते दिख सकते हैं। ऐसे में अगर WWE रोडब्लॉक से पहले के हफ्ते में करता है तो फैंस को अपने आप ही मेन इवेंट में झगड़ा देखने को मिलेगा।

App download animated image Get the free App now