पिछले हफ्ते मंडे नाईट रॉ पर बहुत कुछ घटा। फास्टलेन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मंडे नाईट रॉ ने शानदार वापसी की थी। उस शो पर WWE ने जो जो बुकिंग निर्णय किये सभी हैडलाइन थे। जिसमें से सबसे खास था द अंडरटेकर और रोमन रेन्स की बुकिंग। द फिनम ने रॉ पर वापसी करते हुए रोमन रेन्स से भिड़े और रैसलमेनिया की ओर संकेत दिया। इसके अलावा भी पिछले हफ्ते कई दूसरी बुकिंग हुई और वो इस हफ्ते भी जारी रहेगी। यहां पर हम इन्ही बुकिंग की चर्चा करेंगे। ये रहा इस हफ्ते मंडे नाईट रॉ का प्रीव्यू:
#5 कंटेंडर्स का चुनाव
इस हफ्ते रॉ के टैग टीम डिवीज़न का भविष्य तय किया जाएगा। रैसलमेनिया पर कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ का सामना करने वाली टीम का चयन करने के लिए एंजो अमोर और बिग कैस का सामना सिजेरो और शेमस की जोड़ी से होगा। पिछले हफ्ते के रॉ पर इन टीम्स के बीच हुए भिड़ंत के बाद ये मैच करवाने का फैसला किया गया और जिस तरह से रॉ की टैग टीम डिवीज़न है उसे देखकर ये मुकाबला दिलचस्प बन गया है। ऐसी स्तिथि भी निर्माण हो सकती हैं जहां इन दोनों टीमों को मेनिया पर ख़िताब के लिए दावेदारी पेश करने का मौका मिल जाये। #4 क्या फैटल फोर वे मैच होगा? रैसलमेनिया पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट, साशा बैंक्स और बेली ने अपनी अपनी जगह पक्की कर ली है। मौजूदा स्तिथि में ये विमेंस डिवीज़न का ट्रिपल थ्रेट मैच है, लेकिन इसमें एक और नाम नाया जैक्स जुड़ सकता है। ख़िताब के लिए साशा बैंक्स, शार्लेट और बेली की घोषणा होने के पहले तक इसके फैटल फोर वे होने की अफवाहें थी। इसमें केवल नाया जैक्स की कमी है। अगर WWE ने फैटल फोर वे की योजना बनाई है तो कल के शो पर नाया जैक्स इसमें शामिल हो जाएंगी। #3 रोमन रेन्स को वापसी करनी होगी जैसा की हमने पहले बताया था पिछले हफ्ते के शो पर द अंडरटेकर की वापसी और रोमन रेन्स से उनकी भिड़ंत मुख्य चर्चा का विषय रहा। ये बात तो लगभग पक्की है कि रैसलमेनिया पर रोमन रेन्स का सामना द अंडरटेकर से होने वाला है। पिछले हफ्ते जो हुआ उसके बाद यहां पर रोमन रेन्स की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी। पिछले हफ्ते के शो पर द अंडरटेकर ने रोमन रेन्स को चोकस्लैम दिया था और अब WWE के पास रेन्स के हील टर्न का सुनहरा मौका है। अगर कल रोमन रेन्स सामने आकर बिना सम्मान दिखएं द अंडरटेकर के बारे में बोलते हैं तो उनका हील टर्न पक्का है। लेकिन ये देखना होगा की WWE ऐसा करेगी या नहीं। #2 अधूरी कड़ियाँ पिछले हफ्ते रोमन रेन्स और द अंडरटेकर की भिड़ंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन का नुकसान हुआ। अंडरटेकर के आने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन पीछे हट गए थे, इसपर दर्शक विचार कर रहे हैं कि WWE ने स्ट्रोमैन के लिए क्या योजना बनाई है। इसके बारे में कल WWE को कुछ करना होगा। इसके अलावा फिन बैलर ने पिछले हफ्ते रिंग में वापसी कर ली, लेकिन टीवी पर उनकी वापसी बाकी है। समोआ जो, क्रिस जैरिको, केविन ओवन्स और सैमी जेन को भी अच्छे बुकिंग की ज़रूरत है। इसका अलावा अभी भी सैथ रॉलिन्स को रैसलिंग करने की अनुमति नहीं मिली है। रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच के खिलाफ उनके मैच की कहानी आगे बढ़ेगी। #1 गोल्डबर्ग का रिएक्शन पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर के हाथों F5 का मजा चखना पड़ा था। नए यूनिवर्सल चैंपियन, गोल्डबर्ग को फास्टलेन पर मिली जीत के बाद मोमेंटम बनाना चाहिए था, लेकिन उसके बदले WWE ने यहां पर लैसनर को हावी दिखाया। इससे फ्यूड को फायदा होगा क्योंकि लैसनर एक मजबूत विरोधी दिखेंगे। इस धक्के के बाद गोल्डबर्ग की क्या प्रतिक्रिया होगी ये देखना लायक होगा। इस फ्यूड को स्पॉट लाइट बनाने की सख्त जरूरत है क्योंकि दोनों रैसलर्स पार्ट टाइमर है और इससे WWE की रैसलमेनिया योजनाओं को नुकसान होता है। इसके साथ साथ पॉल हेमन पर भी एक नज़र रखी जानी चाहिए। स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने के लिए वो तुरुप का इक्का हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी