जैसा की हमने पहले बताया था पिछले हफ्ते के शो पर द अंडरटेकर की वापसी और रोमन रेन्स से उनकी भिड़ंत मुख्य चर्चा का विषय रहा। ये बात तो लगभग पक्की है कि रैसलमेनिया पर रोमन रेन्स का सामना द अंडरटेकर से होने वाला है। पिछले हफ्ते जो हुआ उसके बाद यहां पर रोमन रेन्स की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी। पिछले हफ्ते के शो पर द अंडरटेकर ने रोमन रेन्स को चोकस्लैम दिया था और अब WWE के पास रेन्स के हील टर्न का सुनहरा मौका है। अगर कल रोमन रेन्स सामने आकर बिना सम्मान दिखएं द अंडरटेकर के बारे में बोलते हैं तो उनका हील टर्न पक्का है। लेकिन ये देखना होगा की WWE ऐसा करेगी या नहीं।
Edited by Staff Editor