पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर के हाथों F5 का मजा चखना पड़ा था। नए यूनिवर्सल चैंपियन, गोल्डबर्ग को फास्टलेन पर मिली जीत के बाद मोमेंटम बनाना चाहिए था, लेकिन उसके बदले WWE ने यहां पर लैसनर को हावी दिखाया। इससे फ्यूड को फायदा होगा क्योंकि लैसनर एक मजबूत विरोधी दिखेंगे। इस धक्के के बाद गोल्डबर्ग की क्या प्रतिक्रिया होगी ये देखना लायक होगा। इस फ्यूड को स्पॉट लाइट बनाने की सख्त जरूरत है क्योंकि दोनों रैसलर्स पार्ट टाइमर है और इससे WWE की रैसलमेनिया योजनाओं को नुकसान होता है। इसके साथ साथ पॉल हेमन पर भी एक नज़र रखी जानी चाहिए। स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने के लिए वो तुरुप का इक्का हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor