यह हफ्ता स्मैकडाउन लाइव के लिए काफी अहम साबित हुआ, लेकिन रॉ के लिए यह हफ्ता भी बिल्डअप के लिए ही काम आया। इस हफ्ते भी एक टाइटल मैच को बुक किया गया है, तो साथ में ही एक बड़ा डैब्यू भी देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए WWE फास्टलेन और रैसलमेनिया 33 के लिए बुकिंग करना चाहेगी। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ में हमें क्या देखने को मिल सकता है।
1- एमालिना का डैब्यू
कई महीनों से एमलिना के डैब्यू की बात की जा रहो है और इस हफ्ते आखिरकार वो रॉ में डैब्यू करेंगी। रॉ के विमेन्स डिवीजन में इस समय बेली, नाया जैक्स, साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर काफी अच्छा कर रही हैं, इसलिए रॉ को अभी एमलिना की इतजी जरूरत नहीं है। हालांकि एमलिना के आने से फैंस को नया गिमिक मिलेगा और WWE को इसका अच्छे से इस्तेमाल करना होगा, वरना उनका डैब्यू खराब हो जाएगा।
2- टैग टीम फेसऑफ
पिछले हफ्ते ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का सामना सिजेरो और शेमस से हुआ था। उस मैच के अंत में एंजो अमोरे और बिग कैस के दखल देने के कारण मैच का अंत ऐसे ही हुआ और अब वो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नए दावेदार के रूप में देखे जा सकते हैं। WWE को नया फिउड को बुक करने में दिक्कत आ सकती हैं और इसलिए उन्हें ध्यान से टैग टीम डिवीजन को सही बुक करना होगा। रैसलमेनिया को देखते हुए यह फेस ऑफ काफी दिलचस्प होगा।
3- रेंस Vs स्ट्रोमैन के मैच का बिल्डअप
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मैच फास्टलेन के लिए ऑफिशियल हो गया हैं। पहले हैंडीकैप मैच में 4 लोकल स्टार्स को रौंदने के बाद रेंस के उम्र उन्हें मजबूती मिली। इस हफ्ते रेंस वापसी करते हुए अपना दबदबा साबित करना चाहेंगे। इस स्टोरी को बिल्ड करने में एक दिक्कत है और वो है फैंस दोनों ही सुपरस्टार्स से जुड़ नहीं पा रहे हैं। WWE को इस मैच में ऐसा कुछ जोड़ना होगा, ताकि फैंस की इसमें दिलचस्पी बढ़ जाएगी।
4- फ्रेंडशिप फेस्टिवल
केविन ओवंस और क्रिस जैरिको इस हफ्ते फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप मनाएंगे। ओवंस और जैरिको पिछले कुछ महीनों से काफी अच्छा कर रहे हैं और उनके रिश्ते में थोड़ी खटास देखने को मिली हैं। इस सेलिब्रेशन में इनका एंगल देखने लायक होगा। यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि इस पार्टी को बर्बाद भी किया जा सकता हैं।
5- विमेन्स चैंपियनशिप
इस हफ्ते बेली और शार्लेट के बीच विमेन्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। यह मैच पहले भी कई बार हो चुका है, इसलिए इन दोनों के बीच मैच के लिए टाइटल को रखना अहम हो जाता हैं। बेली ने कई बार शार्लेट को हराया है, लेकिन यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि शार्लेट रॉ के किसी भी शो में टाइटल को डिफ़ेंड नहीं कर पाई है, इसी वजह से यह मैच उनके लिए काफी अहम हो जाता है। यह एक क्लीन मैच होना चाहिए। हालांकि इस मैच में नाया जैक्स और एमलिना दखल दें सकती है, टाइटल मैच में दखल देने से बेहतर शुरुआत एमा के लिए नहीं हो सकती।