यह हफ्ता स्मैकडाउन लाइव के लिए काफी अहम साबित हुआ, लेकिन रॉ के लिए यह हफ्ता भी बिल्डअप के लिए ही काम आया। इस हफ्ते भी एक टाइटल मैच को बुक किया गया है, तो साथ में ही एक बड़ा डैब्यू भी देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा है।
इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए WWE फास्टलेन और रैसलमेनिया 33 के लिए बुकिंग करना चाहेगी। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ में हमें क्या देखने को मिल सकता है।
1- एमालिना का डैब्यू
1 / 5
NEXT