समरस्लैम से पहले के रॉ में कल काफी कुछ देखने को मिल सकता है। ब्रैंड स्प्लिट के बाद से रॉ का महत्त्व और भी ज्यादा हो गया है। पिछले हफ्ते रॉ में जो हुआ उसके बाद से WWE को इस हफ्ते समरस्लैम को देखते हुए कुछ चीज़ें सही करनी है। समरस्लैम से पहले WWE सभी लड़ाइयों को जबरदस्त बिल्ड-अप दे रहा है।
आइये नज़र डालते हैं कि अब से कुछ ही घंटों में होने वाले रॉ में क्या-क्या हो सकता है:# शार्लेट vs साशा बैंक्स
पिछले हफ्ते इस लड़ाई में एक नया नियम जोड़ा गया और अब समरस्लैम में डैना ब्रूक रिंगसाइड में नहीं रहेंगी। इस कारण से अब साशा बैंक्स के पास इस मैच में अपना टाइटल बचाने का पूरा मौका होगा।
इस हफ्ते रॉ में WWE डैना ब्रूक का इस्तेमाल करना चाहेगी क्योंकि वो संडे को समरस्लैम में नहीं दिखेंगी। हो सकता है रॉ में डैना ब्रूक को लाकर WWE इस कहानी में कुछ और नए एंगल जोड़े।