Ad
अगर पिछले हफ्ते की रॉ में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने सुर्खियों बटोरी तो इस बार ब्रॉक लैसनर सबसे ज्यादा चर्चा में होंगे। वहीं लैसनर वापसी करते हुए काफी कुछ बोलने वाले है। रॉयल रंबल के लिए WWE काफी मजबूती से आगे बढ़ रहा है वहीं ब्रॉक लैसनर से बेहतर कंपनी के पास इस इवेंस से पहले कोई और विकल्प नहीं हो सकता। सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग के हाथों मिली हार के बाद ब्रॉक रॉ में वापसी कर रहे है। लैसनर और गोल्डबर्ग की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है हालांकि अगर कंपनी इन दोनों को कुछ वक्त के लिए हटाने का मन बना रही है तो अंडरटेकर वो इस पूरे मामले के बीच में ला सकते है। देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल रंबल से पहले WWE क्या कमाल करती है।
Edited by Staff Editor