कुछ ही घंटों में WWE रॉ का नया एपिसोड आप सबके सामने आ जाएगा। बाकी एपिसोड के मुकाबले हालाँकि इस हफ्ते की रॉ पर काफी कुछ निर्भर करेगा। कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट से पहले ये देखना काफी मज़ेदार होगा कि WWE क्या प्लैनिंग कर रही है। वैसे भी ब्रैंड स्प्लिट से पहले ये आखिरी रॉ होगा और कई बड़े फैसले इस हफ्ते की रॉ में लिए जा सकते हैं। इसके अलावा टाइटल मैच भी इस हफ्ते की रॉ में हो सकता है। आइये नज़र डालते हैं उन चीज़ों पर जो इस हफ्ते की रॉ में हो सकता है: #1 वायट फैमिली vs न्यू डे वायट फैमिली और न्यू डे के बीच का कंपाउंड सेगमेंट काफी चर्चा में रहा। हालाँकि इसको दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं मिली। इसको लेकर सोशल मीडिया पर ब्रे वायट और हार्डी भाइयों की काफी बहस भी हुई। इस हफ्ते की रॉ में WWE इस लड़ाई को आगे ले जाना चाहेगी। बैटलग्राउंड में वायट फैमिली vs न्यू डे मुकाबला पहले ही तय हो चुका है और WWE इस हफ्ते इस कहानी में नया मोड़ ला सकती है। इसके अलावा ज़ेवियर वुड्स से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं। #2 रॉ और स्मैकडाउन के लिए नए जनरल मैनेजर पिछले हफ्ते की रॉ में विंस मैकमैन ने एक बड़ा फैसला लिया और स्टेफनी मैकमैन को रॉ का और शेन मैकमैन को स्मैकडाउन का कमिश्नर नियुक्त किया। इस हफ्ते की रॉ में स्टेफनी और शेन, दोनों को अपने-अपने शो के लिए नया जनरल मैनेजर चुनना होगा। दोनों शो के जनरल मैनेजर के लिए काई नाम सामने आ सकते हैं। प्रबल दावेदारों में एरिक बिसोफ़, डेनियल ब्रायन, जेबीएल और विलियम रीगल का नाम शामिल है। अब देखते हैं कि किसे ये सुनहरा मौका मिलता है? #3 डैरेन यंग WWE ने डैरेन यंग को मेन रोस्टर में एक बड़ा मौका दिया है और पिछले हफ्ते हुए बैटल रॉयल में उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नंबर वन कन्टेंडर भी बनाया गया। WWE ने जब ये घोषणा की थी कि डैरेन यंग, बॉब के साथ जोड़ीदार के तौर पर आ रहे हैं, तो उनसे काफी उम्मीदें थी। अब जबकि स्मैकडाउन में उनका जबरदस्त प्रोमो हुआ तो ऐसा लग रहा है कि उनकी बुकिंग्स काफी बढ़िया होने वाली है। #2 साशा बैंक्स की नई पार्टनर साशा बैंक्स का WWE में काफी जबरदस्त तरीके से उदय हुआ। उनका मुकाबला शार्लेट से भी हुआ लेकिन चैंपियनशिप मैच करवाने के बजाय WWE ने पूरी कहानी उलझा दी है। टाइटल मैच के बदले सशार्लेट और डैना ब्रूक के साथ बैटलग्राउंड में उनका टैग टीम मैच तय कर दिया गया। साशा को ये मौका दिया गया है कि वो खुद के लिए एक पार्टनर चुने लेकिन ये इतना आसान नहीं है। अभी तक WWE ने उनकी पार्टनर को 'सीक्रेट' बनाकर ही रखा है और ऐसे में NXT से कोई महिला रेसलर उनकी पार्टनर बन सकती हैं। इसमें भी बेली का नाम सबसे ऊपर है। #1 क्या नया चैंपियन मिलेगा? डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की लड़ाई अभी अपने चरम पर है। हालाँकि इस कहानी में रोमन रेन्स कहीं न कहीं पीछे छूट गए हैं लेकिन डीन और रॉलिंस ने उनकी कमी नहीं खलने दी है। इसीलिए ये अनुमान है कि इस हफ्ते की रॉ में बैटलग्राउंड से पहले एक चैंपियनशिप मैच हो। अगर रॉ में टाइटल चेंज होता है तो अगले दिन होने वाले स्मैकडाउन लाइव को इससे काफी फायदा मिल सकता है। हालाँकि ये तय नहीं है कि क्या डीन एम्ब्रोज अपना टाइटल गंवाएंगे? वैसे होने को कुछ भी हो सकता है और इसलिए कुछ ही देर में होने वाले रॉ के काफी शानदार होने की उम्मीद है।