साशा बैंक्स का WWE में काफी जबरदस्त तरीके से उदय हुआ। उनका मुकाबला शार्लेट से भी हुआ लेकिन चैंपियनशिप मैच करवाने के बजाय WWE ने पूरी कहानी उलझा दी है। टाइटल मैच के बदले सशार्लेट और डैना ब्रूक के साथ बैटलग्राउंड में उनका टैग टीम मैच तय कर दिया गया। साशा को ये मौका दिया गया है कि वो खुद के लिए एक पार्टनर चुने लेकिन ये इतना आसान नहीं है। अभी तक WWE ने उनकी पार्टनर को 'सीक्रेट' बनाकर ही रखा है और ऐसे में NXT से कोई महिला रेसलर उनकी पार्टनर बन सकती हैं। इसमें भी बेली का नाम सबसे ऊपर है।
Edited by Staff Editor