WWE पेबैक के बाद सुपरस्टार शेक अप के बाद दोनों ब्रैंड अब ठीक दिखाई दे रहे हैं। इसे हफ्तों पहले शुरू किया गया था लेकिन फिर भी दोनों ब्रैंड्स के बीच थोड़ी बहुत खींच तान चल रही थी जिसका अंत पेबैक पर हुआ। अब जहां पेबैक खत्म हो चुका है और अब दोनों ब्रैंड अपने-अपने राह पर बढ़ गए हैं तो देखने वाली बात है कि वो काम कैसे करते हैं? इस हफ्ते होने वाला मंडे नाईट रॉ सैक्रामेंटो, कैलिफ़ोर्निया के द गोल्डन 1 सेंटर से आयोजित किया जाएगा। पेबैक के बाद होने वाले इस मैच में नई कहानी बनेगी और पुरानी आगे बढ़ेगी। यहां पर हम इस हफ्ते मंडे नाईट पर होने वाले मैचों पर एक नज़र डालते हैं।
#5 नए बेबीफेस कंटेंडर्स
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर शार्लेट फ्लेयर के पास दोनों ब्रैंड्स के ख़िताब जीतने का मौका था। लेकिन फिर तीन महिलाएं और एक पुरुष के स्टेबल जिसमें नटिलिया, कार्मेला, टमीना स्नूका और जेम्स एल्सवर्थ हैं, उन्होंने दखल देकर ऐसा होने नहीं दिया। इसके तुरंत बाद एलैक्सा ब्लिस के पास ये कारनामा करने का मौका था और वो इससे नहीं चूंकि। एलैक्सा ब्लिस के चैंपियन बनने के बाद कई फ्यूड्स के लिए दरवाजे खुल गए हैं। बेली के पास अभी चैंपिनशिप के लिए रीमैच का मौका है और इसलिए इन दोनों के बीच फ्यूड देखने मिल सकता है। इसमें ब्लिस साशा बैंक्स को भी जोड़ सकती है जिसके बाद साशा बैंक्स और बेली के बीच फ्यूड हो सकता है। सच कहूं तो मैं यहां पर मिकी जेम्स को भी इसमें शामिल करना चाहूंगा। #4 शेमस - सिजेरो और द हार्डी बोयज़ जैसा कि हमने पहले बताया था, विंस मैकमैहन हार्डी बोयज़ के ब्रोकन गिम्मिक के बड़े प्रसंशक नहीं हैं। लेकिन फिर दर्शकों द्वारा "डिलीट" चैंत के बाद विंस को अपने विचार बदलने की ज़रूरत पड़ी। क्या शेमस और सिजेरो के हील टर्न और हमले के बाद WWE टेलीविज़न पर मैट हार्डी वापस ब्रोकन किरदार में आएंगे? इस बात को लेकर इंटरनेट पर अफवाहें काफी तेज़ हैं और "ब्रोकन गिम्मिक" के मालिक एंथम से भी समझौता हो चुका है। क्या बोरगे किक से मैट हार्डी में बदलाव दिखेगा? वहीं ब्रे वायट को भी हाउस ऑफ हॉरर मैच के बाद नए विरोधी की ज़रूरत है। क्या ये काम ब्रोकन हार्डी कर सकते हैं? हार्डी बोयज़ अब पहले जैसे नहीं रहे और उनमें लम्बे समय तक रोमांच बनाए रखने के लिए कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं।यहां से अब शेमस और सिजेरो कहां जाएंगे? वो जहां भी जाएंगे, सही जगह पर जाएंगे। #3 रॉ पर इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए कौन चुनौती देगा? रॉ के साप्ताहिक शो पर ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी से डीन एम्ब्रोज़ के पास शो का सबसे मुख्य ख़िताब है। लूनाटिक फ्रिंज ऐसे स्टार थे जिनका पेबैक पर कोई भी मैच नहीं था। ऐसे में उनके साथ आगे क्या होगा वो देखना पड़ेगा। ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को हाउस ऑफ हॉरर पर हरा दिया है तो अब वो एम्ब्रोज़ के साथ फ्यूड कर सकते हैं। वहीं अगर सैथ रॉलिन्स का हील टर्न हुए तो उनके साथ भी फ्यूड किया जा सकता है। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए कौन चुनौती देता है, ये देखना दिलचस्प होगा। #2 वापसी के बाद फिन बैलर का पहला बड़ा मुकाबला मुख्य रोस्टर पर फिन बैलर का एक ही बड़ा मुक़ाबला हुआ हैं जहां वो यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उसके बाद वो चोटिल हो गए और चोट से वापसी करने के बाद केवल जॉबर से मुक़ाबले कर रहे हैं। इससे उनका काफी नुकसान हो रहा है। पिछले हफ्ते हमने फिन बैलर को मिज़ के साथ एक मजेदार मिज़ शो पर देखा था। हम ये प्रोग्राम देखना पसंद करेंगे। मिज़ माइक पर अच्छा काम करते हैं तो बैलर की रिंग स्किल कमाल की है। दोनों की भिड़ंत मजेदार होगी। वैसे फिन बैलर कह चुके हैं कि उनकी नज़र ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपिनशिप पर है। #1 क्या कर्ट एंगल ब्रौन स्ट्रोमैन के खिलाफ कोई करवाई करेंगे? ब्रौन स्ट्रोमैन ने रोमन रेन्स को आसानी से पिन कर दिया और ये कोई साधारण बात नहीं है। लेकिन फिर रॉ टॉक पर हमने ग़ुस्से में ब्रौन स्ट्रोमैन को रोमन रेन्स पर हमला करते देखा। अनाउंसर ने कहा कि ब्रौन के इस हरकत पर कर्ट एंगल कोई सख्त कदम उठा सकते हैं। इंटरनेट पर कर्ट एंगल की रिंग में वापसी को लेकर काफी अफवाहें हैं। क्या ये कर्ट एंगल की वापसी की ओर कोई इशारा है? क्या हमें इनके बीच कोई मैच देखने मिलेगा? दर्शकों को इस तरह के मैच की उम्मीद है। वहीं स्ट्रोमैन को मिल रहा पुश जल्द खत्म नहीं होगा। वो अब इंसानों के बीच मॉन्स्टर नहीं, बल्कि इंसानों के बीच सुपरस्टार बन गए हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी