एक पल के लिए हम नेगेटिव नहीं होते। सर्वाइवर सीरीज में जो भी हुआ, हम उसमें से ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को नहीं भुला सकते। लेकिन हम मंडे नाइट रॉ से अच्छी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं। मेन इवेंट को छोड़ दिया जाए, तो WWE ने सर्वाइवर सीरीज में काफी अच्छा काम किया और उसका असर हमें मंडे नाइट रॉ में भी देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते पीपीवी का फॉल आउट देखने को मिलेगा। WWE को इस हफ्ते कई सवालों का जवाब देना होगा और हम इस लिस्ट में उन्हीं चीजों पर बात करेंगे। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर :
1- सिजेरो और शेमस को मौका
सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा फायदा सिजेरो और शेमस को हुआ। इन दोनों ने टीम को रॉ को कल रात टीम स्मैकडाउन लाइव के खिलाफ शानदार जीत दिलाई और अब उनके पास टैग टीम चैम्पियंस बनने का मौका भी है। सिजेरो और शेमस को रॉ में इस हफ्ते न्यू डे के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ना होगा। WWE ने इन दोनों को इसी पल के लिए बिल्ड अप किया था और अगर यह टैग टीम चैम्पियन बन जाए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। न्यू डे रिकॉर्ड टाइम के लिए टैग टीम चैम्पियन रहे है और अब सिजेरो और शेमस टैग टीम डिवीजन में नई जान ला सकते है। लेकिन अगर WWE न्यू डे को रिकॉर्ड 478 दिनों के लिए चैम्पियन बनाकर डिमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है, तो यह दोनों जरूर हार सकते है। 2- दोस्ती की परीक्षा द लिस्ट ऑफ जेरिको ने टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन के मैच में एक बड़ा रोल निभाया। केविन ओवंस ने लिस्ट का इस्तेमाल करकर खुद को डिसक्वालिफ़ाय कराया, तो क्रिस जेरिको को रैंडी ऑर्टन ने अचानक से RKO देकर मैच से बाहर किया। न सिर्फ वो लिस्ट खत्म हो गई, बल्कि वो जेरिको और ओवंस के एलिमिनेशन का कारण भी बनी। उस हादसे के बाद निश्चित ही इन दोनों की दोस्ती में दरार ज़रूर आएगी और इसका असर हमें मंडे नाइट रॉ में देखने को मिल सकता है। इस समय अगर जेरिको और ओवंस की फिउड़ को शुरू किया जाए, तो काफी अच्छा होगा क्योंकि ओवंस को भी स्ट्रॉंग बुकिंग चाहिए। 3- नई फिउड सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन के बीच हुए विमेन्स एलिमिनेशन मैच में शार्लेट और बेली अंत तक टिकी रही। WWE ने इससे इस बात की ओर भी संकेत दिए कि यह दोनों ही रॉ की सबसे बड़ी स्टार्स है। अब हमें शार्लेट और बेली के बीच विमेन्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। हैल इन ए सैल के बाद साशा बैंक्स और शार्लेट की कहानी अब खत्म हो चुकी है और यह सही भी है। बेली के लिए यह सही मौका है, क्योंकि उन्हें एक स्ट्रॉंग बुकिंग की जरूरत भी है। हालांकि इस बीच WWE को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस फिउड़ में साशा बैंक्स का चर्चा न हो। 4- हार की सजा सर्वाइवर सीरीज में हुए तीन रॉ vs स्मैकडाउन मुक़ाबले में से रॉ ने 2 में जीत दर्ज की। हालांकि जो एक मैच वो हारे, वो एक महत्वपूर्ण मैच था। उस हार के बहुत कारण थे, स्टेफनी ने सर्वाइवर सीरीज से पहले अपनी टीम को चेताया था कि अगर हारे, तो उसकी सजा के लिए भी तैयार रहे। स्टेफनी मैकमैहन और मिक फोली रॉ में अपनी टीम से बात जरूर करेंगे और उसी वक़्त हमें हर एक सुपरस्टार के बारे में WWE के प्लान के बारे में पता चलेगा। अब चाहे वो सजा हो या तोहफा, हर एक सुपरस्टार को स्पॉटलाइट में आने का मौका जरूर मिलेगा। 5- गोल्डबर्ग के लिए आगे क्या ? सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद गोल्डबर्ग को अपने अगला लक्ष्य तय करना होगा। अफवाहों की माने तो गोल्डबर्ग रॉयल रंबल में नज़र आएंगे, लेकिन उससे पहले उन्हें रिंग में आकर फैंस को इसके बारे में बताना चाहिए। निश्चित ही उन्हें सोशल मीडिया में फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलता है और उन्हें लाइव दर्शकों के सामने भी नेगेटिव रिएक्शन मिलना मुश्किल है। वो अपने बेटे को खुश देखना चाहते थे और वो इसमें कामयाब भी हुए, WWE को मंडे को सारी बातें साफ करनी होंगी। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता