क्या टीम रॉ मेंस टीम को सर्वाइवर सीरीज में मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ेगा?
Advertisement
एक पल के लिए हम नेगेटिव नहीं होते। सर्वाइवर सीरीज में जो भी हुआ, हम उसमें से ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को नहीं भुला सकते। लेकिन हम मंडे नाइट रॉ से अच्छी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं।
मेन इवेंट को छोड़ दिया जाए, तो WWE ने सर्वाइवर सीरीज में काफी अच्छा काम किया और उसका असर हमें मंडे नाइट रॉ में भी देखने को मिल सकता है।
इस हफ्ते पीपीवी का फॉल आउट देखने को मिलेगा। WWE को इस हफ्ते कई सवालों का जवाब देना होगा और हम इस लिस्ट में उन्हीं चीजों पर बात करेंगे। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर :
1- सिजेरो और शेमस को मौका
सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा फायदा सिजेरो और शेमस को हुआ।
इन दोनों ने टीम को रॉ को कल रात टीम स्मैकडाउन लाइव के खिलाफ शानदार जीत दिलाई और अब उनके पास टैग टीम चैम्पियंस बनने का मौका भी है। सिजेरो और शेमस को रॉ में इस हफ्ते न्यू डे के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ना होगा।
WWE ने इन दोनों को इसी पल के लिए बिल्ड अप किया था और अगर यह टैग टीम चैम्पियन बन जाए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।
न्यू डे रिकॉर्ड टाइम के लिए टैग टीम चैम्पियन रहे है और अब सिजेरो और शेमस टैग टीम डिवीजन में नई जान ला सकते है। लेकिन अगर WWE न्यू डे को रिकॉर्ड 478 दिनों के लिए चैम्पियन बनाकर डिमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है, तो यह दोनों जरूर हार सकते है।